उमरिया

सर्वे कराकर हितग्राहियों की समग्र आईडी व पंजीयन का होगा सत्यापन

खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित पात्र हितग्राहियों को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

उमरियाAug 24, 2019 / 12:31 pm

Ramashankar mishra

सर्वे कराकर हितग्राहियों की समग्र आईडी व पंजीय का होगा सत्यापन

उमरिया. कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने जिले मे आयोजित संवाद कार्यक्रम, जनसुनवाई एवं सी एम हेल्पलाइन में पात्रता श्रेणी अनुसार पात्र हितग्राहियो को खाद्यान्न पात्रता पर्ची प्राप्त नही होने एवं खाद्यान्न प्राप्ति से वंचित तथा समग्र पोर्टल पर विधिवत सत्यापन नही होने से वर्तमान मे उनकी समग्र परिवार आईडी पी ओ एस मशीन मे आमान्य दर्शित होने के कारण ऐसे समस्त परिवारों की समस्यां के निराकरण के लिए जिले के स्थानीय निकाय मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका, नगर परिषद उमरिया, चंदिया, नौरोजाबाद, पाली एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत करकेली, मानपुर एवं पाली को निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा है कि ग्राम पंचायत वार एवं नगरीय क्षेत्र मे वार्ड वार छूटे हुए पात्र परिवारों का सर्वे कराकर समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों की पात्रता श्रेणी अनुसार पंजीयन एवं सत्यान किया जाए एवं एस टी एस सी पात्रता श्रेणी की दशा में प्रमाण समग्र गर्वरमेंट इन पर पंजीयन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से सत्यापन करा निर्धारित प्रपत्र अनुसार सूची पात्रता पर्ची जारी कराने के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय में सात दिवस के अंदर टी एल बैठक में उपलब्ध कराए। छूटे हुए पात्र परिवार, सदस्य किसी अन्य परिवार के साथ योजना अंतर्गत लाभान्वित नही होने चाहिए। ग्राम पंचायत वार एवं नगरीय निकाय की वार्ड वार निर्धारित प्रपत्र में इस आशय का प्रमाण पत्र जारी करेंग कि ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो में कोई भी पात्र परिवार पात्रता श्रेणी मे पंजीयन एवं सत्यापन से वंचित नही है। हितग्राहियो की सत्यापित सूची अनुसार डी एस ओ लागिन से सात दिवस के ंअंदर पात्रता पर्ची जारी करने की अनुशंसा कर टी एल बैठक में स्थानीय निकाय को जानकारी उपलब्ध कराए। डीएसओ लागिन से पात्रता पर्ची जारी करने की अनुशंसा पंचायत स्थानीय निकाय द्वारा आगामी माह में खाद्यान्न आवंटन जारी होने पर माह की पांच तारीख के पश्चात पोर्टल में चेक करेगे। शासन स्तर से पात्रता पर्ची निरस्त निर्मित पाये जाने पर उसका प्रिंट आउट निकाल कर हस्ताक्षरित पर्ची हितग्राही को उपलब्ध करायेगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.