scriptनियमों की अनदेखी पड़ गई भारी, स्कूल बस की खिडक़ी से गिरी मासूम | Patrika News
उमरिया

नियमों की अनदेखी पड़ गई भारी, स्कूल बस की खिडक़ी से गिरी मासूम

संजय गांधी ताप विद्युत गृह स्थित आवासीय कालोनी

उमरियाDec 14, 2024 / 04:35 pm

Ayazuddin Siddiqui

संजय गांधी ताप विद्युत गृह स्थित आवासीय कालोनी

संजय गांधी ताप विद्युत गृह स्थित आवासीय कालोनी

संजय गांधी ताप विद्युत गृह स्थित आवासीय कालोनी में एक छात्रा बस से गिरकर घायल हो गई। गुरुवार को कु. तनवी पुत्री अर्जुन पंचास्वर प्लांट अटेंडेंट बस से स्कूल गई थी। बस से घर वापस आ रही थी। इरेक्टर हॉस्टल तिराहे में चलती बस की खिडक़ी से मासूम गिर गई। बच्ची को स्टॉप में लेने गई बच्ची की माता को न मिलने पर ढूंढने का प्रयास किया गया, तब स्थानीय जनों ने हॉस्पिटल ले जाए जाने की बात बताई। चिकित्सकों ने मासूम को खतरे से बाहर बताया है। बताया जाता है कि बच्चों को लाने-ले जाने में लगी स्कूल बसों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ बी एम एस ने बस संचालक पर मुख्य अभियंता को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
इनका कहना है
बस संचालक को पत्र देकर 16 दिसंबर तक पूर्णत: नियमों का पालन करने की बात कही गई है। अगर ऐसा नहीं होता है तो बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।
ओपी यादव, प्रभारी कार्यपालन अभियंता वर्कशॉप एवं गैरेज संजय गांधी ताप विद्युत गृह
बच्ची पीछे की सीट पर बैठी थी। स्कूल से निकलते समय पूरे कांच बंद करवा दिए गए थे लेकिन बच्ची ने कैसे कांच खोल लिया पता नहीं। मोड़ होने के कारण शायद बच्ची लुढक़ कर बाहर गिर गई थी।
सुखसेन यादव, बस चालक

Hindi News / Umaria / नियमों की अनदेखी पड़ गई भारी, स्कूल बस की खिडक़ी से गिरी मासूम

ट्रेंडिंग वीडियो