scriptIllegal coal mining will be stopped by monitoring with CCTV and drone | सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से मॉनिटरिंग कर रोकेंगे अवैध कोयले का उत्खनन | Patrika News

सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से मॉनिटरिंग कर रोकेंगे अवैध कोयले का उत्खनन

locationउमरियाPublished: Feb 28, 2023 04:11:00 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बंद कोयला खदानों में सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश

Illegal coal mining will be stopped by monitoring with CCTV and drone cameras
Illegal coal mining will be stopped by monitoring with CCTV and drone cameras

उमरिया. जिले के दक्षिण पूर्व कोल्ड लिमिटेड जोहिला क्षेत्र में कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने तथा इनसे होने वाली मानवीय दुर्घटनाओं से बचने के लिए एसईसीएल जोहिला क्षेत्र, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग मिलकर संयुक्त कार्रवाई संचालित करें। यह निर्देश कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए आयोजित बैठक में दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जोहिला क्षेत्र में बंद पुरानी खदानों तथा रैट ***** करके कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक ऐहतिहाती कदम उठाने के सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। इसके लिए एसईसीएल सुरक्षा कर्मियों का दल बनाएं, ड्रोन कैमरे से मॉनीटरिंग की जाए। ऐसे स्थान चिन्हित किए जाएं जहां से कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा हो। सीसी टीवी कैमरे लगाकर मॉनीटरिंग की जाए तथा अवैध उत्खनन वाले संभावित क्षेत्रों में गश्त व्यवस्था लागू की जाए, इसके साथ ही जो पुरानी खदानें बंद हो चुकी है उनके मुहाड़े माईन क्लोजर प्लान के अनुसार बंद कराये जाएं। साथ ही अवैध उत्खनन के जो नए स्थान चिन्हित किए गए हंै उन्हें भी अनिवार्य रूप से बंद कराया जाए। कोयले के अवैध व्यापार में संलग्न लोगों या संगठन अथवा परिवहन करने वाले लोगों की जानकारी संबंधित थानों अथवा पुलिस अधीक्षक या कलेक्टर को सीधे दी जा सकती है।
एसपी ने कहा, संयुक्त अभियान चलाया जाएगा
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि अवैध उत्खनन को रोकने के लिये जिले में संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस हर आवश्यक सहयोग देने के लिए तत्पर है। महा प्रबंधक एसईसीएल द्वारा बताया गया कि जोहिला क्षेत्र में पुरानी खदानों को बंद किया गया था, लेकिन अवैध खुदाई करने वाले ने उनके मुहाड़े खोदकर नष्ट कर दिए गए। प्रबंधन द्वारा महुआर सहित गजरानाला के पास तथा ओदरी में सोननदी के पास रैट ***** चिन्हित किए हंै जिनमें अवैध उत्खनन होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा इन चिन्हित स्थानों से अवैध उत्खनन रोकने के लिए सुरक्षा मापदण्डों के अनुरूप खदानों की सीलिंग की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, जीएम एसईसीएल जोहिला क्षेत्र, संभागीय अधिकारी खनिज, जिला खनिज अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, नायब तहसीलदार, नगर निरीक्षक नौरोजाबाद, उमरिया, पाली तथा एसईसीएल के मैनेजर, सब एरिया मैनेजर उपस्थित रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.