scriptइन 11 गांवों में बनाई जा रही थी अवैध तरीके से शराब | Illegal liquor was being made in these 11 villages | Patrika News

इन 11 गांवों में बनाई जा रही थी अवैध तरीके से शराब

locationउमरियाPublished: May 17, 2022 07:36:51 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

Illegal liquor was being made in these 11 villages

Illegal liquor was being made in these 11 villages

उमरिया. मानपुर वृत्त्त में अवैध मदिरा विक्रय एवं जहरीली शराब निर्माण के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। प्रभारी आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप ने जिले के आबकारी स्टाफ के साथ स्वयं वृत्त मानपुर स्थित मानपुर एवं ताला मदिरा समूह के क्षेत्र में ग्राम कठार, बिजौरी, रक्शा, मानपुर, सिगुड़ी, नरवार, ताला, माला, चिल्हरी, पनपथा, महामन आदि ग्रामों में कार्यवाही की। जिसमें बिजौरी निवासी राजमणि साहू के कब्जे में 5 बोतल बियर, 18 केन बीयर, 6 पाव अंग्रेजी शराब, 9 पाव देशी प्लेन, 11 पाव शराब, बाबू साहू निवासी बिजौरी के कब्जे से 7 पाव अंग्रेजी शराब, 12 बॉटल बियर, महामन निवासी अजय सिंह गोंड के कब्जे में 2 बोतल व 6 कैन बियर, 13 पाव प्लेन मदिरा देशी, चंदन यादव निवासी चिल्हारी के कब्जे से 13 बोतल बियर, रक्शा निवासी महिला के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 60 किलो ग्राम महुआ लाहन , महिला के कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 195 किलो ग्राम महुआ लाहन, कौशल कोरी निवासी सिंगुड़ी के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 210 कि. महुआ लाहन, पुष्पेंद्र जयसवाल निवासी नरवर के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। कार्यवाही में विजय सिंह आब. उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी मानपुर एवं कविता सिंह, विद्या सिंह, अवध प्रताप सिंह, केसरी चंद वर्मन, मुकेश पटेल आबकारी आरक्षक, इंद्रभान सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा सैनिक का विशेष योगदान रहा।
उल्लेखनीय है कि समूचे क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है। जिस पर भी कार्रवाई होना अति आवश्यक है। हालांकि पुलिस व आबकारी विभाग शराब के अवैध ठिकानों में लगातार दबिश दे रही है और यहां से बड़ी मात्रा में शराब की खेप भी पकड़ी जा रही है। लेकिन इसके बाद भी शराब का अवैध कारोबार खुलेआम संचालित किया जा रहा है। इसकी मुख्य यह है कि आबकारी हो अथवा पुलिस जो भी कार्रवाई करती है, उसमें मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पाती है। जिसके कारण ही इस अवैध कारोबार में अंकुश नहीं लग पा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो