वाहन चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
उमरिया
Updated: April 23, 2022 06:35:15 pm
उमरिया. अवैध खनिज के उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है। थाना मानपुर को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध रूप से गिट्टी भरकर ले जा रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि चालक पुष्पेन्द्र सिंह, रामचरण यादव एवं अरूण पटेल के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। खनिज संपदा के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य बड़ी तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है। उत्खनन माफियाओं द्वारा कहीं नदियों से रेत का मनमानी उत्खनन किया जा रहा है तो कहीं पत्थर, गिट्टी व मुरुम का उत्खनन किया जा रहा है। जिस पर रोक लगाने की दिशा में उमरिया पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए जिले के समस्त थाना प्रमुखों को एलर्ट रहने और अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध निगरानी के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश जारी किए हैं कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों पर रोक लगाकर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए। उत्खनन कारोबारियों द्वारा लगातार नियम और कानून को धता बताते हुए क्षेत्र की बेशकमती खनिज का दोहन अपने मतलब के लिए किया जा रहा है। ऐसा करने के लिए इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होते हैं, लेकिन इनके द्वारा धड़ल्ले से खनिज का उत्खनन और परिवहन किया जाता है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद उत्खनन कारोबारियों में हड़कंप देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक इस ओर अपनी सख्त निगाह बनाए हुए हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों व स्टाफ को सचेत किया है कि अगर क्षेत्र चल में अवैध कार्यों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस एलर्ट मोड पर है हर उस जगह पर उसकी निगाह है, जहां उसे इस बात की शंका है कि यहां से अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें