उमरियाPublished: Sep 29, 2023 03:50:45 pm
ayazuddin siddiqui
जगह-जगह चलता रहा भंडारा
उमरिया. जिला मुख्यालय सहित पाली, मानपुर, करकेली, नौरोजाबाद में दस दिवसीय गणेश पूजा के बाद 28 सितंबर को विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशासन द्वारा बनाए गए कुंडों में किया गया। मुख्यालय में नगर पालिका फिल्टर प्लांट, खलेसर एवं ज्वालामुखी घाट में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नए बस स्टैंड एवं मंगल भवन से गणेश प्रतिमाओं का चल समारोह निकाला गया जो निर्धारित मार्गो से होते हुए कुंड पहुंचा। यहां विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। सार्वजनिक पंडालों में दसवें दिन हवन, भंडारा, कन्या पूजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। चल समारोह के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। धूमधाम से बच्चों ने भगवान को किया विदा घुनघुटी. कालोनी में घर-घर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का गुरुवार को पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन किया गया। गाजे बाजे व अबीर, गुलाल के साथ प्रतिमाओं को विसर्जन स्थल तक ले जाया गया। इस दौरान जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया। डैम के बगल में कुंड बनाकर किया गया मूर्तियों का विसर्जन मंगठार. संजय गांधी ताप विद्युत गृह की आवासीय कालोनी सहित समूचे क्षेत्र में विराजित गणेश प्रतिमाओं का चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगठार डैम के बगल से कुंड बना कर विसर्जन किया गया। उक्त कुंड में क्षेत्र में विराजित प्रतिमाओं सहित नगर वासियों द्वारा घर में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। समूचे क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ इस दस दिवसीय उत्सव में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर हवन एवं भंडारे का आयोजन करने के पश्चात ढोल एवं डीजे की धुन पर नाचते गाते जुलूस निकाल कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। उक्त अवसर मंगठार चौकी का बल मौजूद रहा।