केन्द्रीय विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
उमरिया
Published: April 03, 2022 05:46:02 pm
उमरिया. प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण 1 अप्रैल को आयोजित हुआ जिसमें केन्द्रीय विद्यालय उमरिया परिसर मे एलईडी पैनल पर सीधा प्रसारण दिखाया गया। केन्द्रीय विद्यालय में सीधा प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि कभी भी हमको परीक्षा का तनाव अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है बल्कि परीक्षा को एक उत्सव की तरह देना है। देश के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने- अपने प्रश्न प्रधानमंत्री के समक्ष रखें जिसमें सभी प्रश्नों के उत्तर प्रधानमंत्री ने बहुत सरल भाषा में देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। जिससे छात्राओं के मन से परीक्षा का तनाव बहुत कम हुआ है। इस दौरान केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य प्रफुल्ल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जहां भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावकों ने भाग लिया। वहीं केन्द्रीय विद्यालय उमरिया में भी समस्त छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई थी जिसमें शिक्षको, अभिभावकों व छात्राओ ने उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर एलईडी पैनल पर सीधा प्रसारण देखा व सुना। केन्द्रीय विद्यालय उमरिया में समुचित व्यवस्था के साथ आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि बीते दो वर्ष के कोरोना काल के दौरान विद्यालयों नहीं लगने कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी, और परीक्षाएं भी ऑनलाइन ली जा रही थी। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी। इस वजह से अब जब परीक्षाओं की घोषणा ऑफलाइन लेने की हुई तो बच्चे घबराहट महसूस कर रहे थे। जिसे दूर करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत मोटीवेट किया और परीक्षा को अच्छे तरीके देने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री से चर्चा कर विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और वे अब खुशी-खुशी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें