उमरिया

ध्वजारोहण कर दी गई अमर शहीदों को सलामी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम

उमरियाAug 19, 2018 / 09:02 pm

shivmangal singh

15 August

उमरिया/मानपुर. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मानपुर व क्षेत्रांतर्गत सभी शासकीय अद्र्धशासकीय संस्थाओ में ध्वजारोहण कर अमर शहीदो को नमन कर श्रद्धांजली दी गई। ग्राम पंचायत मानपुर में सरपंच शारदा प्रसाद गौतम द्वारा ध्वजारोहण कर अमर शहीदो को नमन किया गया। इस पुनीत बेला पर सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओ के अलावा ग्राम के गणमान्य लोग जनप्रतिनिध सहित ग्राम पंचायत के पंच व सचिव सरद गुप्ता की उपस्थित उल्लेखनीय रही। इसी तरह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानपुर में काग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि समाजसेवी ओपी द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण रोहण कर अमर शहीदो को याद किया गया। इस शुभ अवसर पर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सेन्ट जेवियर क्रिश्चियन स्कूल मानपुर मे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण रोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शामिल हुये। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि युवाओ के प्रेरणास्रोत ओपी द्विवेदी द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया।
इसी तरह जनपद पंचायत मानपुर मे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष पंडित राम किशोर चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण रोहण कर अमर सहीदो को नमन किया। ग्राम पंचायत सिगुड़ी की सरपंच संगीता अरूण त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदो को नमन किया गया। ग्राम पंचायत मझखेता के सरपंच जय प्रकाश गुप्ता ने ध्वजारोहण कर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस शुभ अवसर पर ग्राम के गणमान्य लोग जनप्रतिनिध सहित ग्राम पंचायत के पंच व सचिव श्रवण कुमार द्विवेदी की उपस्थित उल्लेखनीय रही। ग्राम पंचायत बडख़ेरा मे हरिहर चतुर्वेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्राम पंचायत बल्हौड़ में उदयभान द्विवेदी एवं समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव मिलकर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण कर अमर शहीदो को नमन किया गया। इसी तरह छात्रावास मानपुर में छात्रावास अधीक्षक भगवानदास प्री मैट्रिक छात्रावास में नीलम श्रीवास्तव बालक छात्रावास बंधा टोला में सत्यपाल सिंह कन्या हरिजन छात्रावास में अनार कली सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर अमर शहीदो को नमन किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय हायर सेकेडरी मानपुर में प्राचार्य डॉ. संजय श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर मे प्राचार्य रामनिवास गुप्ता, नवज्योति एकेडमी में प्राचार्य महेन्द्र तिवारी द्वारा ध्वजारोहण कर अमर शहीदो को नमन किया गया। इस शुभ अवसर पर ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यहां फहरा दिया उल्टा तिरंगा
बिरसिंहपुर पाली. नौरोजाबाद स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय में विगत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य द्वारा उल्टा झण्डा फहरा देने का मामला प्रकाश मे आया है। बताया जाता है कि प्राचार्य श्री प्रजापति द्वारा महाविद्यालय में उल्टा झण्डा फहराया गया एवं सलामी भी दी गई और राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे, लेकिन उस वक्त उनकी नजर इस उल्टे झण्डे पर नहीं पड़ी।
जब इस संबंध में प्राचार्य प्रजापति से बात की गई तो उनका कहना था कि झण्डा उल्टा नहीं सीधा फहराया गया है। विदित हो कि ऐसे में बच्चो को क्या सबक मिलेगा।
ग्राम पंचायत में तिरंगे का अपमान
घुनघुटी. ग्राम पंचायत में किए गए ध्वजारोहण के समय झण्डें का अपमान किया गया। बताया गया है कि संकर सरपंच ने जैसे ही ध्वजारोहण की रस्सी नीचे की ओर खींची वैसे ध्वज ऊपर से नीचे गिर गया। जिस पर मौजूद लोगो ने तीखी प्रतिक्रिया ब्यक्त की है।

Home / Umaria / ध्वजारोहण कर दी गई अमर शहीदों को सलामी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.