scriptInflation: Onion is bringing tears to people, cauliflower is being sol | महंगाई: लोगों के आंसू निकाल रही प्याज, 50 रुपए किलो बिक रही फूल गोभी | Patrika News

महंगाई: लोगों के आंसू निकाल रही प्याज, 50 रुपए किलो बिक रही फूल गोभी

locationउमरियाPublished: Oct 29, 2023 03:48:51 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

फिर बढ़े सब्जियों के दाम, बिगड़ा रसोई का बजट

Inflation: Onion is bringing tears to people, cauliflower is being sold at Rs 50 per kg
Inflation: Onion is bringing tears to people, cauliflower is being sold at Rs 50 per kg

आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। सब्जियों के बढ़ते दाम ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी है। भावों में एकदम से उछाल आया है। प्याज के दाम तो रोज बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 60 रुपए किलो बिक रहा है। कुछ दिन पहले तक 30 रूपए किलो मिलने वाला फूल गोभी अब 50 से 60 रूपए किलो मिल रहा है। वहीं हरी धनिया 100 रूपए किलो बिक रही है। गौरतलब है कि टमाटर के साथ भिंडी, तोरई लौकी, फूल गोभी, पत्ता गोभी, खीरा के भावों में भी उछाल आया है। सब्जियों के बढ़ेे दामों का मुख्य कारण स्थानीय और बाहरी क्षेत्र से शहर की सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की आवक कम होना बताया जा रहा है। वर्तमान में दो सप्ताह में अधिकतर हरी सब्जियों के दाम दो गुने से ज्यादा हो चुके हैं। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि कि हरी सब्जियों की आवक कम हो रही है। इस वजह से सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.