scriptInformation of each voter is being maintained, target of 100 voting i | एक-एक मतदाता की रखी जा रही जानकारी, 10 मतदान केंद्रों में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य | Patrika News

एक-एक मतदाता की रखी जा रही जानकारी, 10 मतदान केंद्रों में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य

locationउमरियाPublished: Oct 08, 2023 04:18:24 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

मतदाता जागरूकता टीम सतत रूप से मतदाताओं के संपर्क मेंं रहें

Information of each voter is being maintained, target of 100% voting in 10 polling stations
Information of each voter is being maintained, target of 100% voting in 10 polling stations

उमरिया. विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान जिले के 10 मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए टीम प्रण के साथ कार्य करें। इसके लिए टीम के सदस्यों को संबंधित मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व तथा मतदान करने के लिए विश्वास पैदा करना होगा। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चिन्हित 10 मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आयोजित बैठक में कही। सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप की नोडल अधिकारी इला तिवारी ने शत प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए टीम के सदस्यों को मतदाताओं के सतत संपर्क में रहने, एक-एक मतदाता के संबंध में जानकारी रखने, समाज के सर्वमान्य व्यक्ति को जागरूकता टीम में शामिल करने, नियमित रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रणनीति, आने वाली समस्याओं तथा उनके निदान का प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग दल एक-एक मतदाताओं के संपर्क में रहने तथा मतदान कराने की जवाबदारी लेने का काम करेंगे। ये हैं 10 चिन्हित मतदान केंद्र बांधवगढ़ विस क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों में लोरहा टंगराटोला मतदान केंद्र क्रमांक 24, मझगवां मतदान केंद्र क्रमांक 25, लगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 105, तखतपुर मतदान केंद्र क्रमांक 113 तथा चिरूहुआ मतदान केंद्र क्रमांक 185। मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 224 धुपखड़ा, मतदान केंद्र क्रमंाक 236 जमुहाई, मतदान केंद्र 302 बंधवाखुर्द, मतदान केंद्र क्रमांक 305 नरवार तथा मतदान केंद्र क्रमांक 310 हथपुरा शामिल हैं। स्थानीय संस्कृति के अनुसार करें जागरूक बीमार व्यक्तियों एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता के घरों में ही मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। गर्भवती माताओं, बुजुर्गों तथा नि:शक्तजनों को लाइन रहित मतदान की सुविधा होगी। जेल में निरूद्ध मतदाताओं की सूची तैयार कर 15 दिन पूर्व पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए आवेदन करना होगा। मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्थानीय संस्कृति के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल गतिविधियों, मतदाताओं के नाम पाती, वीडियो, जिंगल, प्रचार सामग्री का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के सुझाव दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह कुशराम, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन चंद्रभान सिंह, निर्वाचन सुपरवाइजर हरिशंकर झारिया, जन सेवा मित्र, एनआरएलम की टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, जन अभियान परिषद की ग्राम स्तरीय टीम उपस्थित रही।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.