scriptगैस होने के बाद भी चूल्हे में पक रहा था खाना | inspection: Even after having gas, the food was cooking in the stove | Patrika News

गैस होने के बाद भी चूल्हे में पक रहा था खाना

locationउमरियाPublished: Dec 06, 2019 10:44:10 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

एसडीएम ने किया निरीक्षण

inspection: Even after having gas, the food was cooking in the stove

गैस होने के बाद भी चूल्हे में पक रहा था खाना

उमरिया. एसडीएम मानपुर द्वारा ग्राम चिल्हारी में उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया गया तथा हितग्राहियों से खाद्यान्न प्राप्त होने के संबंध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वितरण पंजी का भी निरीक्षण किया, आपने विक्रेता को सूचना फलक में जानकारी प्रदर्शित करने, पंजियों का व्यवस्थित संधारण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होने सहकारी समिति के माध्यम से रासायनिक उर्वरक वितरण का निरीक्षण किया। किसानों ने उर्वरक प्राप्त होना बताया किन्तु कुछ किसानों द्वारा छोटे दानें की उर्वरक उपलब्ध कराने की बात कही गई। आपने सोसायटी के आसपास की अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाने की पहल करने के निर्देश ग्राम पंचायत सरपंच को दिए। जिससे उपार्जन हेतु आने वाले किसानों को वाहन लाने में समस्या नहीं हो। एसडीएम द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालन का औचक निरीक्षण किया गया। स्कूल में मध्यान्ह भोजन वितरण होना पाया गया किन्तु बच्चों की कम उपस्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही गैस चूल्हा उपलब्ध होने के बावजूद लकडी के चूल्हे से भोजन पकाना पाया गया। जिस पर संबंधित समूह को कारण बताओं नोटिश जारी किया जा रहा है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो