scriptएक माह में व्यवस्था सुधारने के निर्देश | Instructions for improving arrangements in a month | Patrika News

एक माह में व्यवस्था सुधारने के निर्देश

locationउमरियाPublished: Jun 19, 2019 09:48:54 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

भोपाल की टीम ने जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

Instructions for improving arrangements in a month

एक माह में व्यवस्था सुधारने के निर्देश

उमरिया. जिले में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल की टीम ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जयाज लिया एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। राज्य स्तरीय टीम में डॉ. संतोष शुक्ला सयुक्त संचालक, डॉ. पी.के. चतुर्वेदी संयुक्त संचालक, डॉ. दिलीप हेडाउ उप संचालक, डॉ. मनीष सिंह उप संचालक, डॉ. विषाल जयसवाल सलाहकार षिषु स्वास्थ्य, विषाल शर्मा राज्य वित्त सलाहकार, एवं संभाग स्तर से क्षेत्रीय संचालक, उप संचालक (जिला प्रभारी) आरएमसीएच सलाहकार, एवं डेवलपमेंट पार्टनर के सलाहकार थे। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये गये कमियों पर नाराजगी जाहिर करते हुये 01 माह के अन्दर सुधार के निर्देष दें। जिला चिकित्सालय उमरिया में लैब की सेवाएॅ 24 घण्टे कार्यरत रहे इस के लिए सिविल सर्जन डॉ. बी. के. प्रजापति को निर्देषित करते हुये अमल में लाने के लिये कहा। उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पाली, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मानपुर, गुरूवाही, चन्सुरा, इन्दवार, करकेली एवं जिला चिकित्सालय उमरिया का निरीक्षण किया। गुरूवाही में आशा और ए.एन.एम के कार्य से प्रभावित हुए। चन्सुरा की एएनएम बेला त्रिपाठी के अच्छे कार्य को देखते हुये उनके लिये प्रशंसा पत्र दिया गया। टीकाकरण हेतु सूक्षम कार्य योजना निमार्ण कर प्रत्येक बच्चे को टीकाकृत किया जाये जिससे जिले का कोई भी बच्चा छूट न पायें। मजरे टोले, निमार्णधीन स्थल में मजदूरों की बस्ती, सुदृर वन ग्राम का सर्वे कर हितग्राहियों चिन्हाकिंत कर उन्हे स्वास्थ्य सुविधा दी जायें। गर्भवती स्त्री की कम जांचों से राज्य स्तरीय टीम नाराज रही। जिसे तत्काल सुधारने के निर्देश दिये गयें। मीटिंग के दौरान काई कार्यो को अच्छा बताया गया एवं कमियों को तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए गएं। पाली बी.पी.एम पूजा महोबिया के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी को देखते हुये प्रशंसा पत्र दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने राज्य स्तरीय टीम को भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य सेवा में बेहतर किया जा रहा एवं इसे और अच्छा किया जायेगा। राज्य स्तरीय टीम जिले में चल रहे दस्तक अभियान को भी देखा उसमें कम इन्ट्री से नाराज होते हुये कहा आप काम कितना भी करले यदि उसके रिकार्ड का संधारण नही किया तो उसकी कोई उपलब्धि नही दिखाई देती अत: दस्तक की इन्ट्री तत्काल करने के निर्देश डाटा इन्ट्री आपरेटरों को दिया गया। निरीक्षण के पश्चात समीक्षा बैठक जिला चिकित्सालय उमरिया के सभागार में किया गया। टभ्म के साथ डॉ.राजेश श्रीवास्तव सी एम एच ओ, डॉ. बी. के. प्रजापति सिविल सर्जन, डॉ.ओ.पी.चौधरी, डॉ. संदीप सिंह, प्रजीत कौर , द्रेवेन्द्र पाण्डेय, विवेक सोनी, रामराज पटेल, निधि अग्रवाल. अनिल कुमार, रोहित सिंह ,राकेश मिश्रा , राजेश गुप्ता उपस्थित रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो