scriptरोचक मुकाबला: जलगांव को हराकर अगले दौर में पहुंचा रीवा | Interesting match: Rewa reached the next round by defeating Jalgaon | Patrika News
उमरिया

रोचक मुकाबला: जलगांव को हराकर अगले दौर में पहुंचा रीवा

अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट

उमरियाFeb 18, 2020 / 05:52 pm

ayazuddin siddiqui

Interesting match: Rewa reached the next round by defeating Jalgaon

रोचक मुकाबला: जलगांव को हराकर अगले दौर में पहुंचा रीवा

उमरिया. पैराडाइज क्लब के तत्वाधान में खेले जा रहे 23 वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट के चौथे दिन का मैच वीसीए जलगांव एवं रीवा के मध्य खेला गया। रीवा के कप्तान रवीन्द्र आनंन्द ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। वीसीए जलगांव ने बल्लेबाजी करते हुए रीवा की शानदार गेंदबाजी के आगे 21.4 ओवरों में 149 रन बनाकर ढेर हो गई । वीसीए जलगांव की ओर से हिमांशु ने 34 बालों का सामना करते हुये 43 रन की पारी खेली एवं मोहनिस ने 26 रन, एवं अनुराग ने 24 रनों की पारी खेली । वहीं रीवा की ओर से शानदार गेंंदबाजी करते हुए राविन्द्र आनंन्द ने 5 ओवर मे 30 रन देकर 3 विकेट, कुलदीप ने 5 ओवर मे 24 रन देकर एवं सिद्धिकी और नीलेश ने 2-2 विकेट झटके। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा की टीम 18.4 ओवर में 152 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए और मैच को 6 विकेट से जीत लिया। जिसमे रविन्द्र आनंन्द ने 39 बाल में 73 रनों की नाबाद पारी खेली, शुभम मिश्रा ने नाबाद 27 एवं पंकज राठौर ने 18 रन बनाये। वहीं वीसीए जलगांव की ओर से आदर्श ने 2 विकेट एवं वर्षुल और प्रज्जवल ने एक-एक विकेट झटके। रीवा की टीम ने 6 विकेट से इस मैच को जीतकर अगले दौर में अपनी जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच रावीन्द्र आनन्द रहे। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार मैकू के द्वारा नगद 1100 रूपये प्रदान किया गया । मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से भरा रहा और चौकों छक्कों पर ढोल नगाड़ों, तलियॉ बजाकर खिलाडियों की सराहना हुई।

Home / Umaria / रोचक मुकाबला: जलगांव को हराकर अगले दौर में पहुंचा रीवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो