सात दिवसीय शिविर को किया सम्बोधित
उमरिया
Published: March 28, 2022 07:28:46 pm
उमरिया. अंतरराष्ट्रीय बैगा चित्रकार जोधईया बाई बैगा जो हाल में ही देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड के हाथों अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हुई हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई के सात दिवसीय वार्षिक विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के आशंदि से शिविरार्थियों को अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने चित्रकारिता का प्रशिक्षण आज से 15 वर्ष पूर्व अपने गुरु स्व. आशीष स्वामी से लिया था और देश-दुनिया में बैगा जनजातीय आर्ट को पहचान दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। जुधईया बाई बैगा ने कहा कि शिविर में शिविरार्थियों द्वारा सात दिवस में स्वच्छता मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति उन्मोजन, टीबी उन्मोलन, कोरोना से बचाव आदि का प्रसार-प्रचार, वृक्षारोपण आदि समाज सेवा के जो कार्य किये है वे अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आने वाली परीक्षा में मेहनत करें और उच्च पदो पर नौकरी पाकर देश सेवा करें। इसके अलावा चित्रकारी के क्षेत्र में भी स्वरोजगार की अपार संभवनाए है तथा यह भी रोजी-रोटी का साधन बन सकता है।
जोधईया बाई बैगा ने बताया कि जब वे ग्राम में थी और पढऩा चाहती थी तब आस-पास कोई भी स्कूल नहीं थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम एन स्वामी ने जुधईया बाई बैगा का पुष्पगुच्छ एवं गांधी माला से स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रेमसिंह हटिला, स्वामी विवेकानंद कॅरेयर मार्गदशन जिला नोडल अधिकारी प्रो. शिवकुमार हल्दकार, शशांक पटले, सुनील हिरवे तथा शिविरार्थियों ने भी पुष्प गुच्छ एवं एनएसएस बैच से स्वागत किया।
समापन अवसर पर ग्राम गोढा के अमर बैगा, रूपा बैगा, पंचू बैगा, महेश बैगा, राजकुमार बैगा, नंदा बैगा, बाबू बैगा के अलावा शिविरार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। समस्त शिविरार्थी समापन पश्चात चित्रकार जुधईया बाई बैगा की कर्म-स्थली आशिष आर्ट गैलरी लोढा का भ्रमण किया एवं बैगा आर्ट को नजदीक से देखा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें