script

विडंबना: छात्र खुद खोलते हैं स्कूल का ताला, नहीं बनता खाना, शिक्षक भी गायब

locationउमरियाPublished: Nov 30, 2021 11:27:57 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

ग्राम पटपरा के पटपरा टोला में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय का मामला

विडंबना: छात्र खुद खोलते हैं स्कूल का ताला, नहीं बनता खाना, शिक्षक भी गायब

विडंबना: छात्र खुद खोलते हैं स्कूल का ताला, नहीं बनता खाना, शिक्षक भी गायब

नौरोजाबाद. ग्राम पटपरा के पटपरा टोला में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं। छात्र स्वयं स्कूल का ताला खोलते और बंद करते है। वहीं यह भी बताया कि स्कूल में खाना नहीं बनता। स्कूल में दो मास्टर है एक जो करीब तीन महीने से स्कूल नहीं आए और शिक्षिका भी अभी 17 तारीख से स्कूल नहीं आ रही हैं। छात्रों ने बताया कि इसके पहले दो महीने नहीं आई थीं। उन्होंने बताया कि कोई नए मास्टर आते थे वह ही छात्रों को पढ़ाया करते थे। अब वह भी स्कूल नहीं आ रहे। जब इस मामले में नौरोजाबाद संकुल के प्रभारी से इस मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया की इनके द्वारा कई बार ऐसा किया जा चुका है। इन्हे कई बार कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जानकारी दी जायेगी। सूत्र बताते की शिक्षिका एवं इनके पति जो कल्दा हाई स्कूल में वर्ग 3 के शिक्षक है। बताया गया कि जब से कोरोना काल चालू हुआ तब से ये वह लगातार अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित रहे। शिक्षकों के प्रतिदिन स्कूल न आने के कारण यहां अध्ययनरत छात्रों को पढ़ाई में दिक्कतें हो रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो