scriptगरीबी रेखा प्रमाण पत्र के दस्तावेज के लिए मौके पर जाने जारी करें पत्र | Issue letter to go to the spot for the document of poverty line certif | Patrika News

गरीबी रेखा प्रमाण पत्र के दस्तावेज के लिए मौके पर जाने जारी करें पत्र

locationउमरियाPublished: Nov 23, 2021 07:32:45 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Issue letter to go to the spot for the document of poverty line certificate

Issue letter to go to the spot for the document of poverty line certificate

उमरिया. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर के मेहरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संवेदना अभियान के तहत कन्या छात्रावासों, आश्रमों में निवासरत बालिकाओं को आयरन गोलियों के वितरण की समीक्षा करते हुए डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान एवं जन जातीय कार्य विभाग के जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बीईओ एवं बीआरसी स्वास्थ्य विभाग से आयरन की गोलियां प्राप्त कर जिले के समस्त छात्रावासो एवं आश्रमों में भिजवायें। इसी तरह एनएफ एसए 2013 के तहत छूटे हुए अस्थाई पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों द्वारा पात्रता श्रेणी संबंधी दस्तावेजो प्रस्तुत करने के सम्बंध में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि घोषणा पत्र के आधार पर अस्थाई पर्ची जारी की गई थी, स्थाई पर्ची जारी करने के लिए दस्तावेज जमा किये जा रहे हैं। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि समस्त सीईओ एवं तहसीलदार गरीबी रेखा के प्रमाण पत्र के दस्तावेज के लिए मौके पर जाने पत्र जारी करें। बैठक के दौरान कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गए पत्र का समय सीमा में जवाब देने, सभी विभागों को प्रति मंगलवार अपने अपने विभाग में जनसुनवाई करने, हमारा घर हमारा विद्यालय, राशन आपके द्वार, वरिष्ठ कार्यालय से आने वाले पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा समय सीमा की बैठक के दौरान सी एम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई । इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन लाइन में आने वाली समस्त शिकायतों को एल 1 अधिकारी अटेंड करें और यदि शिकायत आपके विभाग से संबंधित नही है तो उसे सबन्धित विभाग की ओर प्रेषित किया जाए,ताकि शिकायत का निराकरण हो सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो