उमरियाPublished: Nov 08, 2023 03:48:01 pm
ayazuddin siddiqui
ग्राम खैरभार के चारों ट्रांसफार्मर खराब
चंदिया फीडर अंतर्गत ग्राम खैरभार स्थित चारों ट्रांसफार्मर पिछले क़ई महीने से खराब स्थिति में पड़े हुए हैं, जिस वजह से पूरे गांव में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। स्थानीय ग्रामीणों व किसानों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है।