उमरिया

ठेकेदार ने फसल पर चलवा दी जेसीबी

कलेक्टर से हुई शिकायत

उमरियाOct 21, 2020 / 05:50 pm

ayazuddin siddiqui

JCB got the contractor run on the crop

उमरिया. मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अमहा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौपा है। जिसमें नीलमणि सिंह, लक्ष्मी बाई, भोला सिंह, कुंवर सिंह, खूब सिंह, मधो सिंह, राज कुमारी, बेवा संपत सिंह, फूल बाई सभी निवासी ग्राम अमहा तहसील मानपुर ने बताया कि उनकी जमीन आखनं 215 रकवा 0.090 हेक्टेयर ग्राम अमहा तहसील मानपुर के अर्जन के लिए एसडीएम द्वारा सूचना दी गई थी। कहा गया था कि 100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर सहमति पत्र नोटरी द्वारा सत्यापित कराकर कार्यालय में जमा करें। जिसके बाद उन्होने दस्तावेज कार्यालय में नियत दिनांक को जमा करा दिया। दस्तावेज जमा करने के बाद 16 अक्टूबर को अपने आप को सड़क का ठेकेदार बताने वाले व्यक्ति ने उनकी जमीन पर मशीन लगाकर काम प्रारंभ करा दिया। जिससे उनके खेत में लगी फसल पूरी तरह से चौपट हो गई। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जबकि आज दिनांक तक उन्हे जमीन का न तो मुआवजा दिया गया और न ही किसी भी प्रकार की सूचना दी गई। उन्होने मांग की है कि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Umaria / ठेकेदार ने फसल पर चलवा दी जेसीबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.