उमरिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया जोरदार स्वागत

परिवर्तन यात्रा

उमरियाSep 08, 2018 / 05:29 pm

ayazuddin siddiqui

ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया जोरदार स्वागत

मानपुर. कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को लेकर पहुंचे मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जब मानपुर की नगर की सीमा में पहुंचे तो वहां से युवक कांग्रेस मानपुर विधानसभा अध्यक्ष विजय गौतम एवं सचिव रवि सेन के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली के साथ उनका सिगुड़ी बाईपास से मेन बाजार मानपुर मुख्य मार्ग होते हुए सभास्थल तक रैली के रूप में अगुवाई की अपने नेता का भव्य स्वागत करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद युवक कांग्रेस जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से सारा शहर गूंज उठा, जिसे सुनकर लोग स्तब्ध रह गए।
युवक कांग्रेस की उक्त रैली अपनी पार्टी के लिए काफी प्रशंसनीय थी इस रैली से प्रसन्न होकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया श्रमदम मंच से इसकी काफी सराहना की एवं विजय गौतम और उनकी टीम को बधाइयां दी एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहां की इसी प्रकार का जज्बा आगामी आने वाले समय में बनाए रखें ताकि कांग्रेस का प्रत्याशी विजय श्री हासिल कर सके श्रीमंत ने अपने उद्बोधन में भाजपा की एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर बरसे मुख्य अतिथि ने कई विषयों पर जनता के बीच अपनी बातों को रखा इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व विधायक अजय सिंह, जनपद अध्यक्ष राम किशोर चतुर्वेदी, सरपंच शारदा गौतम, ओपी द्विवेदी, गंगा शरण द्विवेदी, नईम खान, शकील खान, केके मिश्रा, सावित्री सिंह, तिलकराज सिंह, जीवनराम सिंह आदि सैकड़ों की तादात में युवक कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी के नेता उपस्थित थे। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश व केन्द्र की सरकार को जमकर कोसा और कई ऐसे मुद्दे उठाकर सरकार को घेरने का काम किया। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बात कांग्रेस की सरकार बनाएं। जिससे किसानों और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। वहीं उन्होंने कहा कि चाहे प्रदेश की भाजपा शासित सरकार हो या फिर केन्द्र में मोदी सरकार दोनों ने ही लोगों को छलने काम किया है। इसके साथ ही सिंधिया ने मंच से लोगों का अभिवादन करते हुए कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.