scriptKamal Nath said that Shivraj is a machine of lies, even where there is | कमलनाथ ने कहा शिवराज झूठ की मशीन, जहां नदी नहीं वहां भी कर देते हैं पुल की घोषणा | Patrika News

कमलनाथ ने कहा शिवराज झूठ की मशीन, जहां नदी नहीं वहां भी कर देते हैं पुल की घोषणा

locationउमरियाPublished: Feb 09, 2023 11:48:03 am

Submitted by:

shubham singh

उमरिया में जनाक्रोश रैली में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

कमलनाथ ने कहा शिवराज झूठ की मशीन, जहां नदी नहीं वहां भी कर देते हैं पुल की घोषणा
कमलनाथ ने कहा शिवराज झूठ की मशीन, जहां नदी नहीं वहां भी कर देते हैं पुल की घोषणा

उमरिया. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा और झूठ की मशीन हैं। जहां नदी नहीं वहां भी वे पुल की घोषणा कर देते हैं। सरकार में चारों ओर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हावी है। पूरे प्रदेश को सट्टा और जुआं का गढ़ बना दिया गया है। सरकारी एजेंसियां मोटा कमीशन लेकर बड़े बड़े टेंडर दे रही हैं और सभी निर्माण कार्य अधूरे हैं।
उमरिया के बस स्टैंड में बुधवार को आयोजित जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वर्ष 2018 में साफ नीयत से सरकार चलानी शुरू किया था। लेकिन शिवराज सिंह और भाजपा ने खरीद फरोख्त कर सरकार बना ली। हमें कुर्सी का मोह नहीं है। प्रदेश सरकार की विकास यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह विकास नहीं भाजपा की प्रदेश से निकास यात्रा है। नौजवानों की बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि युवा बेरोजगार है सरकार को इसकी चिंता नही है। प्रदेश में कोई उद्योगपति निवेश नहंीं कर रहा है। मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है।
सेक्टर और बूथ हमारी दो महत्वपूर्ण कड़ी
इससे पहले पत्रकारों से चर्चा में किसानों के डिफाल्टर होने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि यह भाजपा की देन है। कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी योजना लागू की थी, जिसे भाजपा ने बंद कर दिया। इस कारण किसान परेशान हुए उन्हें डिफाल्टर होना पडा। लाडली बहन योजना के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह को चुनाव के समय पर जनता की याद आती है और चुनाव के बाद वे किये गए वादों को भूल जाते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सामुदायिक भवन में आयोजित मण्डलम और सेक्टर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि हम 20 वर्षों से सत्ता के वनवास में है लेकिन सेक्टर और बूथ हमारी दो महत्वपूर्ण कड़ी है। जिनके सहारे जीत हासिल की जा सकती है। उन्होंने सभी से आगामी चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को जीत दिलाने की अपील की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.