कट्टा अड़ाकर पीटा, फिर दिया जान से मारने की धमकी
कोतवाली थाना अन्तर्गत ग्राम सेमरिया का मामला

उमरिया. थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सेमरिया निवासी राजाराम साहू ग्राम सेमरिया 40 वर्ष ने इस आशय की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है कि प्रार्थी मंगलवार की रात 12 बजे सेमरिया स्थित खेत में सो रहा था। इसी बीच राकेश बर्मन निवासी कर्बला खलेसर, लाला कोल निवासी ग्राम सेमरिया , सोनू दुबे ग्राम पिपरिया उसके खेत से चना उखाडने लगे। चना उखाडऩे से मना करने पर वह चले गए। इसके बाद 2 बजे फरि से आकर तीनो के द्वारा खेत मे लगे चने को उखाडा गया। जिस पर शोर शराबा करने पर राकेश ने मडइया के पास आकर कट्टा अडा दिया और चना उखाड कर ले गये। जिसके बाद सुबह 7.30 बजे तीनो शराब पीकर आये और घर मे घुसकर मारपीट करने लगे साथ ही गाली गालौच करने लगे। पत्नी, बेटी के साथ मारपीट की गई एवं हंसिया लेकर मारने का प्रयास किया गया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। प्रार्थी ने मांग की है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कडी कार्यवाही की जाए। पीडि़त का कहना है कि आरोपी द्वारा दी धमकी गई धमकी के कारण वह और उसका परिवार दहशत में है। उसे हर समय इस बात डर बना हुआ है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। उसने जल्द से जल्द उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज