अपहर्ताओं को चकमा देकर भागा बच्चा

ayazuddin siddiqui | Publish: Sep, 10 2018 05:32:11 PM (IST) Umaria, Madhya Pradesh, India
उमरिया से हुआ था बच्चे का अपहरण
उमरिया. मोहम्मद अहद पिता अब्दुल शफीक निवासी झिरिया मोहल्ला वार्ड नंबर 11 नदी पार अपनी बुआ के घर लगभग दिन के 1 बजे जा रहा था तभी मोहम्मद हनीफ के घर के सामने एक वैन आई और जा रहे बच्चे के मुह में हाथ से मुह दबाकर वेन के अंदर डाल लिया वह कुछ समझ पाता उसे बोलने का मौका नहीं मिला वैन में तीन आदमी सवार थे, बच्चे के बताने के अनुसार वह दूसरी भाषा में बात कर रहे थे और चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। झिरिया मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास से पुराने बस स्टैंड से रेलवे चौक होते हुए भरौला होते हुए सीधे कटनी उसे ले गए और कटनी में एक जगह चाय पीने के बाद फिर थोड़ा आगे बढ़े और वहां बच्चे को 70 रुपये देकर सामान लाने के लिए कहा उन तीन युवकों में से एक ने कहा कि बच्चे को अकेले नहीं जाने दो नहीं तो भाग जाएगा, तभी दूसरे ने कहा यह तो उमरिया का है कटनी में कहां भाग कर जाएगा बच्चे के पिता रविवार के दिन मनिहारी की दुकान सब्जी मंडी में लगाते हैं लड़का कटनी आता जाता रहता था और मेन रोड के पास से शालीमार मार्केट के पास जैसे ही बच्चा मारुती वैन से उतरा वह शालीमार मार्केट में लक्ष्मी प्लास्टिक के नाम की दुकान है बच्चा वहां जाकर पूरी घटना की जानकारी सेठ रामू श्यामू को दिया और उन्होंने सीधे उनके मम्मी पापा को फोन करके बताया कि ऐसी घटना बच्चे के साथ घट गई है तब यहां से बच्चे के पिता अब्दुल शफीक मां आसमां खातिर फोर व्हीलर बुक करके कटनी गए और बच्चे को करीब 5 बजे शाम साथ में लेकर के आए बच्चा ज्वालामुखी स्कूल में जो कि पुराने बस स्टैंड के पास है वहा पढता है जिसकी उम्र 12 वर्ष है बालक छठवीं क्लास का है बालक के पिता का मोबाइल नंबर 9589722935 है जिस पर संपर्क करके अन्य जानकारी ली जा सकती है। बच्चे ने बताया कि गाड़ी में काली फिल्म लगी हुई थी जिस से बाहर नहीं दिखाई दे रहा था अगर गाड़ी पर काली फिल्म ना लगी होती तो वह कुछ अपना बचाव कर सकता था प्रशासन को गाडिय़ों से काली फिल्म हटवाना चाहिए जिससे इस प्रकार की घटना भविष्य में ना हो सके।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज