scriptकिल कोरोना अभियान-2: मंगठार में डोर-टू-डोर कोरोना सर्वे | Kill Corona Campaign-2: Door-to-Door Corona Survey in Mangathar | Patrika News

किल कोरोना अभियान-2: मंगठार में डोर-टू-डोर कोरोना सर्वे

locationउमरियाPublished: May 11, 2021 06:22:34 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

सतर्क रहने दी जा रही समझाइश

Kill Corona Campaign-2: Door-to-Door Corona Survey in Mangathar

Kill Corona Campaign-2: Door-to-Door Corona Survey in Mangathar

उमरिया. जिले में किल कोरोना अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मंगठार में सर्वे कार्य के दौरान खांसी, बुखार, सर्दी के मरीज मिलने पर उन्हें आवश्यक सलाह के साथ दवाईयां वितरित की जा रही है। दल ने डोर टू डोर पहुंचकर ग्रामीणो को किल कोरोना अभियान के तहत जानकारी दी एवं उन्हें समझाइश दी कि कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क रहे। बेवजह सडको पर नही घूमेे घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करने, दो गज की दूरी बनाकर रखने की समझाइश दी जा रही है। इसके साथ रजिस्टर में संबंधित मुखिया का नाम, सदस्य का नाम, मोबाइल नंबर तथा उनके टेंपरेचर चेक किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई पडने पर उन्हें आवश्यक दवाईयां वितरित की जा रही है। जिले के ग्राम पंचायत मंगठार मे गणेश द्विवेदी ग्राम रोजगार सहायक,यशोदा तिवारी आशा कार्यकर्ता,कुसुमकला यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नीतू गुप्ता आशा सहयोगी, आशा रानी एएनएम, पुष्पा गुप्ता एएनएम द्वारा किल कोरोना अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत सभी को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। लोगों को कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के तरीके भी बताए जा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो