scriptसंजय गांधी ताप विद्युत ग्रह की दो इकाइयों के ट्यूब में लीकेज | Leakage in tube of two units of Sanjay Gandhi thermal power planet | Patrika News

संजय गांधी ताप विद्युत ग्रह की दो इकाइयों के ट्यूब में लीकेज

locationउमरियाPublished: Jul 06, 2020 01:02:05 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

1340 मेगावाट की क्षमता, 365 मेगावाट हो रहा उत्पादन

संजय गांधी ताप विद्युत ग्रह की दो इकाइयों के ट्यूब में लीकेज

संजय गांधी ताप विद्युत ग्रह की दो इकाइयों के ट्यूब में लीकेज

उमरिया. ट्यूब लीकेज होने की वजह से संजय गांधी ताप विद्युत गृह बरसिंहपुर पाली की दो युनिट बंद हो गई है। जिसके चलते विद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है। बताया जा रहा है कि संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर पाली की 500 मेगावाट की 5 नं. व 210 मेगावाट की 4 नं. यूनिट ट्यूब लीकेज होने की वजह से सुबह 11 बजे बंद हो गई है। जिसमें देर शाम तक सुधार कार्य नहीं हो पाया है। लगभग 1340 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाले उक्त विद्युत उत्पादन गृह में महज दो युनिट से 365 यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। जबकि प्रदेश में बिजली की मांग लगभग 6690 मेगावाट बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 210 मेगावाट की 4 नं. यूनिट का वार्षिक रखरखाव किया जाना है। जिसे लेकर आगामी 11 जुलाई से बंद किया जाना था। लेकिन एक सप्ताह पहले ही यह यूनिट बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि उक्त युनिट के बंद होने के साथ ही इस एक हप्ते पहले ही वार्षिक रखरखाव कार्यक्रम से जोड़ दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो