scriptLumpy virus: Collector gave permission to purchase medicines worth Rs | लंपी वायरस: कलेक्टर ने 4 लाख की दवाइयां क्रय करने दी अनुमति | Patrika News

लंपी वायरस: कलेक्टर ने 4 लाख की दवाइयां क्रय करने दी अनुमति

locationउमरियाPublished: Sep 19, 2023 04:03:07 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

जिले में 4 एंबुलेंस की सुविधा, 1962 में कर सकते हैं कॉल

Lumpy virus: Collector gave permission to purchase medicines worth Rs 4 lakh
Lumpy virus: Collector gave permission to purchase medicines worth Rs 4 lakh

उमरिया. पशुओं में फैल रही लंपी स्किन बीमारी को रोकने उप संचालक पशु चिकित्सा को जिले भर में पशुओं के टीकाकरण तथा जन जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने दिए। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अमले को प्रशिक्षित किया जाए तथा प्रभावित पशुओं के वैक्सीनेंशन का अभियान तथा प्रभावित जानवरों की चिकित्सा की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि जिले में पशु चिकित्सा विभाग के पास चार एंबुलेंस वाहन उपलब्ध है। 1962 में काल करके इन वाहनों की सेवाएं ली जा सकती है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मैदानी अमले से कार्य की दैनिक प्रगति रिपोर्ट भी ली जाए। लंपी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने रोगी कल्याण समिति से चार लाख रूपये की दवाईयां क्रय करने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि लंपी बीमारी वायरल बीमारी है इसकी रोकथाम किया जाना आवश्यक है। पशु चिकित्सा विभाग लंपी स्किन बीमारी को फैलने से रोकने हर संभव प्रयास करें तथा अपनी रणनीति तैयार कर अमल में लाएं। 50 हजार पशुओं को लगाई वैक्सीन उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. केके पाण्डेय ने बताया कि लंपी स्किन बीमारी का प्रभाव 6 माह तक रहता है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सास विभाग व्दारा जिले के 50 हजार पशुओं में वैक्सीन लगाई गई है। विभाग से 25 हजार वैक्सीन डोज और प्राप्त हुई है जो पशुओं को लगाई जा रही है। यह भी बताया कि मैदानी अमले को सक्रिय किया गया है तथा उनसे दैनिक रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी। इसके अतिरिक्त मोबाइल वाहन का उपयोग भी इस कार्य में किया जाएगा। कलेक्टर ने पशु रोगी कल्याण समिति की आय बढ़ाने पुराने पशु चिकित्सालय उमरिया मुख्य ग्राम खण्ड के आई सेंटर तथा पशु चिकित्सालय उमरिया के खाली प्रांगण में व्यावसायिक परिसर बनाने का अनुमोदन, पशु चिकित्सालय चंदिया के खाली प्रांगण भूमि पर स्थानीय लोगों व्दारा किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने नगर परिषद चंदिया के माध्यम से कार्यवाही कराने तथा पशु रोगी कल्याण समिति की आय से खाली भूमि पर व्यावसायिक परिसर बनाने का अनुमोदन किया गया। बढ़ाया गया पंजीयन शुल्क इसी तरह रोगी पंजीयन शुल्क पांच रुपए से बढ़ाकर शहरी क्षेत्र में 15 रूपये तथा विकासखण्ड स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर 10 रूपये करने, सोनोग्राफी शुल्क 25 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए प्रति पशु करने, एक्सरे शुल्क 25 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए करने, बधियाकरण शुल्क 5 रूपये से बढ़ाकर छोटे पशु का 5 एवं बड़े पशु का 10 रूपये करने, माइनर ऑपरेशन 25 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए करने, मेजर आपरेशन 50 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कार्यालयीन कार्य के लिए रोगी कल्याण समिति से 20 हजार रूपये तक के व्यय करने की अनुमति दी गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.