script१०६ गांवों के लिए जीवनदायिनी बनेगी महानदी | Mahanadi will be made a life-time for 106 villages | Patrika News

१०६ गांवों के लिए जीवनदायिनी बनेगी महानदी

locationउमरियाPublished: Nov 25, 2017 04:26:38 pm

Submitted by:

Shahdol online

उमरिया के ६३ व कटनी के ४३ गांवों में पहुंचेगा पानी

Mahanadi will be made a life-time for 106 villages

Mahanadi will be made a life-time for 106 villages

उमरिया. छोटी महानदी कटनी व उमरिया जिले के १०६ गांवों के लिए जीवन दायिनी बनने जा रही है। यह नदी दोनों जिले में निवास करने वाले लगभग २ लाख २१ हजार परिवारों की प्यास बुझाएगी। यहां गर्मी की शुरुआत होते ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने नदी के जल से पानी पहुंचाने का निर्णय लिया। कटनी और उमरिया जिले की सीमा पर छोटी महानदी से दोनों गांवों में समूह के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए दोनों जिलों की सीमा से निकली नदी पर पानी के स्टोरेज के लिए एक चेकडेम बनाया जाएगा। करनपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के नाम से चलने वाली परियोजना में कटनी जिले के बड़वारा ब्लॉक के ४३ व उमरिया जिले के ६३ गांवों में पानी पहुंचेगा। इसके लिए जल विकास निगम द्वारा लगभग १४५ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
६० रुपये में मिलेगा पानी, बनेगी समिति
करनपुरा ग्रामीण जल समूह योजना के तहत पानी पहुंचाने व देखरेख के लिए हर गांव में एक पेयजल उपसमिति बनाई जाएगी। यह समिति हर व्यक्ति को कनेक्शन देगी। कनेक्शन लेने के बाद हर माह पानी लेने वाले उपभोक्ता को ६० रुपये का बिल जमा करना पड़ेगा। एकत्र हुआ पैसा शासन के खाते में जमा किया जाएगा।
कटनी के इन गांवों को मिलेगा
करनपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत पानी के लिए जिले से ४३ गांवों का चयन किया गया है। उसमें देवरी, इमलिया, बड़वारा, लखाखेरा, बंदरी, बजरवारा, बरगवां, लोहखान, धनवारा, सरई, गुड़ाकला, गुड़ाखुर्द, सलैया, विलायतकला, विलायत खुर्द, खरहटा, रमगढ़ा, टिकरिया, पथवारी, रोहनिया, बम्होरी, सांधी, लदहर, लुहरवारा, गणेशपुर, कुम्हरवारा, सकरीगढ़, करूआकाप, बसाड़ी, बमहोरी, बहेड़ीकला, बहेड़ीखुर्द, उमरिया, चपहनी, पोड़ी, रुपोंद, पठरा, गोपालपुर, मानपुर, सल्हना, मिडऱा, झिंझरी और बड़ेरा शामिल है।
उमरिया के इन गांवों को मिलेगा पानी
उमरिया जिले के जिन ६३ गांवों को पानी मिलेगा। उसमें उमरिया विकासखंड़ के अंतर्गत आने वाले करनपुरा, पाथरहटा, बंका, मझौली, रामपुर, पतरेई, झाला, टेकन, कोयलारी, तेंदुआ, हरदुआ, बरहटा, खैरभर, सेमडारी, जोगिया, राधोपुर, देवराखुर्द, करहैया, पिपरिया, बरही छोटा, ताला, छपरवाह खुर्द, अतरिया, ढोरखोह, ताली, सलैया, पड़रिया, बधवार, दुबार, पाली, डिंडोरी, अंचला, लोढ़ा, भरौला, दबरोहा, कछरवार, खेरवा, धनवाही, घनघरी, बडेरी, धतूरा, बहेरवाह, नरवार, घोघरी, अखदार, गुड़ा, बडख़ेरा, ताला, बलमना, ओबरा, सलैया, भुंडी, चांदपुर, पुंझी, कौडिय़ा, सलैया-१३, गुड़ा, बहेरघटा, बाना, मझगवां, मडवा, बामनगवां और नरवार गांव शामिल है। इस प्रकार कटनी जिले के बड़वारा ब्लॉक के ४३ व उमरिया जिले के ६३ गांवों में पानी पहुंचेगा। इसके लिए जल विकास निगम द्वारा लगभग १४५ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जो कटनी और उमरिया जिले की एक सौगात होगी। बताया गया है कि इसके लिए ग्रामीणों पर भी ज्यादा बोझ नहीं आएगा व पेयजल का निदान होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो