scriptमसीरा-पोंडी घाट में होगा विसर्जन | Masirah-poondi will ferries immersion | Patrika News

मसीरा-पोंडी घाट में होगा विसर्जन

locationउमरियाPublished: Oct 12, 2018 05:22:23 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

थाने में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

Masirah-poondi will ferries immersion

मसीरा-पोंडी घाट में होगा विसर्जन

उमरिया. धार्मिक सद्भाव का प्रतीक नवरात्र एवम दशहरा पर्व पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने सभी दुर्गा समितियों के पदाधिकारियों को अपना पूरा पता थाने में उल्लेख कराने के निर्देश दिए है।इसके अलावा दुर्गा विसर्जन को लेकर निर्णय लेते हुए कहा गया है कि सभी प्रतिमाओं को सोन नदी पोंडी घाट एवम मसीरा घाट पर विसर्जन कराने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। मानपुर नगर में नवरात्रि व दसहरा उत्सव पर्व की व्यवस्था व आदर्श आचारसंहिता को देखते हुए मानपुर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित जनों के साथ प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति मे कई अहम निर्णय लिया गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से मानपुर में विराजमान जगत जननी समस्त दुर्गा पंडाल ऊंचे व व्यवस्थित हों ताकि किसी को आने जाने में परेशानी न हो सके, मूर्ति पंडालों में कटी फटी इलेक्ट्रिक वायर का इस्तेमाल न करें जिससे होने वाली घटनाओं से बचा जा सके, नगर के सभी जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति से दुर्गा विसर्जन स्थल सोन नदी के किनारे मसीरा घाट व पोंडी घाट का चयन किया गया जहां जनपद कार्यालय को नदी किनारे तत्काल विसर्जन कुंड निर्माण करने का निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया गया है। साथ ही कुंड की साफ सफाई का जिम्मा भी सौंपा गया है, मौके पर मौजूद बिजली विभाग के इंजीनियर को विसर्जन स्थल पर लाइट की व्यवास्था कराने की जिम्मेदारी दी गई ,विशेष बातों को ध्यान दिलाते हुए जानकारी दी गई कि किसी भी शासकीय संपत्ति को प्रचार प्रसार के लिए उपयोग न करें साथ ही किसी के दीवाल में प्रचार लिखने के पहले अनुमति जरूर लें। वाहन में प्रचार प्रसार करने के लिए अनुमति जरूर लें ताकि बाद में परेशानियों का सामना न करना पड़े। आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर किसी भी कायक्रम को संचालित करने के लिए प्रशासन द्वारा जगह निर्धारित की गई है,रात 10 बजे के बाद सभी डीजे साउंड बजाना प्रतिबंध रहेगा। शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से मानपुर तहसीलदार रमेश परमार, थाना प्रभारी नरेंद पाल, सरपंच सारदा गौतम,रमेश मिश्रा,अरुण त्रिपाठी,अम्बिका पयासी,ओ पी दुवेदी, डा. राजेश मिश्रा, विकास गुप्ता, रसिक खंडेलवाल, रामस्वयम्बर शर्मा आदि सैकड़ों जनप्रतिनिधियों के साथ समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो