उमरियाPublished: Oct 17, 2023 03:57:20 pm
ayazuddin siddiqui
शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
उमरिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए उमरिया जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों 89 बांधवगढ़, 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 17 नवंबर 2023 को संपन्न होगा । जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां जोरो पर की जा रही है। जिले में मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में प्रारंभ हो गया है, जो 18 अक्टूबर तक चलेगा। प्रथम दिन 550 पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी नंबर 1 को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल में संलग्न शासकीय सेवक पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें तथा प्रशिक्षण के दौरान अपनी शकांओं का समाधान भी अनिवार्य रूप से कर लें। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि मतदान दल की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में मतदान दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से भली भांति अवगत होना आवश्यक है। मतदान के पूर्व की तैयारियों से लेकर मतदान दिवस तथा मतदान का समय समाप्त होने के पश्चात एवं मतलेखा तैयार करनें की जानकारी से अवगत होना आवश्यक है। एसडीएम मानपुर एवं रिटर्निग आफीसर कमलेश पुरी ने कहा कि मतदान दल में तैनात सभी शासकीय सेवक मतदान दल ईवीएम संचालन का पर्याप्त अभ्यास कर लें।