
मध्यान्ह भोजन से मीनू नदारद: परोस रहे अधिक पानी मिली दाल और कच्ची रोटी
ग्रामीणों ने कहा कि जांच कराकर की जाए कार्रवाई
आंगनबाड़ी में बच्चों को गुणवत्ताहीन भोजन दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अभिभावकों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी बच्चों के लिए आने वाले भोजन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। गुरुवार को जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र मड़वा टोला एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना पाली-2 में यह स्थिति देखने को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को आंगनबाड़ी में अधिक पानी मिली हुई दाल व कच्ची रोटी परोसी जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार जिम्मेदार लोगों का ध्यानाकृष्ट कराया गया पर समस्या के निराकरण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पाली और अमिलिहा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रो में समूह संचालक व अधिकारियों की साठं गांठ से नौनिहालों को गुणवत्ता विहीन भोजन दिया जाता है। ग्रामीणों कहना है कि भोजन में गुणवत्ता की कमी के कारण बच्चे आंनगबाड़ी में भोजन न करके घर में आकर भोजन करते हैं। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से जल्द से जल्द भोजन की गुणवत्ता की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Published on:
24 Nov 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
