हाथो में मशाल लेकर अधिकारियों ने दिया मतदान का संदेश
गांव की गलियो में गूंजा चलो बुलावा आया है मतदान दिवस निकट आया है...

उमरिया. चलो बुलावा आया है मतदान दिवस निकट आया है। लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के दौरान मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिश सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नेतृत्व में सीइओ जिला पंचायत दिनेश मौर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय , एसडीओपी पाली अवनीश तिवारी, टीआई नौरोजाबाद , सीईओ करकेली आर के मण्डावी, तहसीलदार दीपक तिवारी, तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय, तहसीलदाऱ प्रदीप जायसवाल सहित बडी संख्या में मतदाताओं ने मशाल लेकर जुलूस में भाग लिया। यह जुलूस ज्वालाधाम प्रांगण उंचेहरा से प्रारंभ होकर पूरे गांव मे निकाला गया। इसके पूर्व चुनावी संध्या चौपाल में उपस्थित मतदाताओ को मतदान की शपथ दिलाई गई क िहम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते है कि देश की लोकतांत्रिक मर्यादाओ को बनाये रखेगे। मतदान प्रक्रिया को अक्षुण्य बनाये रखेगे। लोक सभा आम निर्वाचन 2019 हेतु संपन्न होने वाले मतदान में निर्भय होकर धर्म, जाति, भाषा , आदि से मुक्त रहते हुए बिना लालच के मतदान करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज