scriptदूध डेयरी में छापा, नष्ट कराए गए 24 पैकेट | Milk raided in dairy, 24 packets destroyed | Patrika News

दूध डेयरी में छापा, नष्ट कराए गए 24 पैकेट

locationउमरियाPublished: Oct 22, 2019 10:33:55 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Milk raided in dairy, 24 packets destroyed

दूध डेयरी में छापा, नष्ट कराए गए 24 पैकेट

उमरिया. कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी है। इसी क्रम में पाली स्थित मिठाई दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच संयुक्त जांच दल द्वारा की गई। प्रेम मिष्ठान भंडार में जांच के दौरान मगज लड्डू में हानिकारक रंग की आशंका होने पर सैंपल लिया गया है। साफ सफाई के निर्देश दिए गए। जोधपुर स्वीट्स में निरीक्षण के दौरान मलाई बर्फी की गुणवत्ता में कमी की आशंका होने पर सैंपल लिया गया। नरेंद्र दूध के 24 पाउच एक्सपायर डेट के मिलने पर उसे तत्काल नष्ट करवाया गया। कृष्णा मिष्ठान भंडार में जांच के दौरान मसूरपाक मिठाई की गुणवत्ता परीक्षण हेतु सैंपल लिया गया। सफाई रखने के लिए चेताया गया। सभी सैंपलों को भोपाल लैब भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट प्राप्ति पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। जांच दल में तहसीलदार अभिषेक पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर के शुक्ल, नापतौल निरीक्षक माजिद खान पुलिस बल शामिल रहे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर के शुक्ल ने कहा है कि आगामी त्योहार के मद्देनजर यह जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा और मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी खाद्य व्यवसाईयो से कहा गया है कि सही गुणवत्ता की खाद्य सामग्री का ही विक्रय करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो