scriptपुलिस अफसर बनकर कालेज छात्रा से ठग लिए लाखों रुपए | Millions of rupees cheated from college student by becoming a police o | Patrika News

पुलिस अफसर बनकर कालेज छात्रा से ठग लिए लाखों रुपए

locationउमरियाPublished: Jul 29, 2021 11:49:07 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया प्रकरण

Millions of rupees cheated from college student by becoming a police officer

Millions of rupees cheated from college student by becoming a police officer

उमरिया. क्राइम ब्रांच का डिप्टी कमिश्नर बनकर कॉलेज छात्रा से साल भर के अंदर आरोपी ने लाखों की रकम पार कर दी है। मामले में पीडि़त छात्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने करंजिया डिंडोरी निवासी आरोपी अनरुद्ध सिंह परस्ते के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार लगभग एक साल पहले पीडिता की सहेली ने क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर का हवाला देकर पीडिता को आरोपी युवक का मोबाइल नम्बर दिया था। जिसके बाद आरोपी युवक से पीडिता की बराबर बात होने लगी। इस बीच पीडिता ने आरोपी युवक को अफसर समझकर नौकरी दिलाने की बात कही। जिसके बाद तथा कथित डिप्टी कमिश्नर पुलिस अफसर बनकर नोकरी के नाम पर साल भर से रकम ऐंठता रहा। बताया जाता है कि इस बीच आरोपी ने पीडि़ता से लगभग 2 लाख 35 हजार रुपए एैंठ लिए। बताया जा रहा है कि पैसे देने के बाद भी कई महीनों तक नौकरी न लगने पर पीडि़ता को संदेह हुआ। जिस पर पीडि़ता द्वारा कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो