scriptमहुआ खरीदी में लाखों का घोटाला | Millions of scams in the purchase of Mahua | Patrika News

महुआ खरीदी में लाखों का घोटाला

locationउमरियाPublished: Dec 22, 2017 05:26:50 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

जांच नहीं हुई तो एक से करेंगे आंदोलन

Millions of scams in the purchase of Mahua

Millions of scams in the purchase of Mahua

उमरिया. 90 प्रतिशत महुआ व्यापारियों से लिया गया है। जबकि मजदूरों से व्यापारी 20 रुपये प्रति किलो लिये है और 30 रुपये प्रति किलो शासन के आदेश थे। कई समिति व सरमरिनया समिति में 754990 रुपये का भुगतान आज तक नहीं हुआ। इस सम्बन्ध में महिला अधिकार संघर्ष समिति के प्रांतीय अध्यक्ष लीनादेवी द्विवेदी ने उच्चाधिकारियों से 25 बिन्दुओं का ज्ञापन सौंपकर आगामी एक जनवरी को अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी। उन्होने कहा है कि ज्ञापन पर के बिन्दुओं में स्पाट जांच कर दोषी जनों के खिलाफ तुरंत एफआरआई दर्ज के बाद में वह अपना आंदोलन समाप्त करेगी। क्योंकि यह गरीबों के हित का मामला है। जिस पर आज तक कोई जांच नहीं हुई है। उन्होने बताया है कि जिले में परिक्षेत्र मानपुर में प्राथ. लघु वनो. समिति सरमनिया, छपडौर, बिजौरी, परिक्षेत्र उमरिया अंतर्गत लालपुर समिति में करकेली में परिक्षेत्र पनपथा समिति में मजदूरों का भीषण शोषण किया गया है। कई लाखो की हेराफेरी हुई है। 90 प्रतिशत महुआ व्यापारियों से लिया गया है। जबकि मजदूरों से व्यापारी 20 रुपये प्रति किलो लिये है और 30 रुपये प्रति किलो शासन के आदेश थे। कई समिति व सरमरिनया समिति में 754990 रुपये का भुगतान आज तक नहीं हुआ। इसी तरह परिक्षेत्र उमरिया में लालपुर समिति करकेली समिति महुआ खरीदी फर्जी बिल बाउचर बनाकर व्यापारियों के माध्यम से मजदूरों का शोषण हुआ है। इन सब मामलों की जांच जरूरी है। ज्ञापन पर के बिन्दुओं में स्पाट जांच कर दोषी जनों के खिलाफ तुरंत एफआरआई दर्ज के बाद में वह अपना आंदोलन समाप्त करेगी। क्योंकि यह गरीबों के हित का मामला है। जिस पर आज तक कोई जांच नहीं हुई है। लीनादेवी द्विवेदी ने उच्चाधिकारियों से 25 बिन्दुओं का ज्ञापन सौंपकर आगामी एक जनवरी को अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो