scriptप्रभारी मंत्री ने कहा- गांवों में शहरों जैसी सुविधा मुहैया कराने सरकार कर रही काम | Minister in charge said - Government is working to provide facilities | Patrika News

प्रभारी मंत्री ने कहा- गांवों में शहरों जैसी सुविधा मुहैया कराने सरकार कर रही काम

locationउमरियाPublished: May 18, 2022 06:24:12 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

11 करोड़ 75 लाख के कार्यों का लोकार्पण, 4 करोड़ 64 लाख रुपए का हितलाभ बांटा

Minister in charge said - Government is working to provide facilities like cities in villages

Minister in charge said – Government is working to provide facilities like cities in villages

उमरिया. ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसी सुविधाएं तथा शहरी क्षेत्रों में महानगरों जैसी सुविधाएं देने के कार्य किये जा रहे हैं। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे नानो ने सामुदायिक भवन में आयोजित नगरोदय मिशन के शुभारंभ के अवसर पर कही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने कन्या पूजन के साथ किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने 11 करोड़ 75 लाख लाख रुपए की लागत वाले कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के 362 हितग्राहियों को 4 करोड़ 64 लाख रुपए का हितलाभ वितरित किया। वहीं 10 विद्यार्थियों को मूंग दाल के किट वितरित किए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उमरिया नगर विकास की ओर लगातार बढ़ रहा है। पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में गरीबों के लिए योजनाएं बनाई जाती है तथा क्रियान्वित की जा
रही है।
महिलाओं को सशक्त बनाने दे रहे अवसर
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में सहयोग करने तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आजीविका मिशन के माध्यम से अवसर दिए जा रहे हैं।रोजगार मेले हर माह आयोजित कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। स्व निधि योजना से गरीब व्यापारियों के लिए बनाकर लाभान्वित किया गया। भोपाल में आयोजित मिशन नगरोदय अभियान का सजीव प्रसारण जिले के उमरिया नौरोजाबाद पाली चंदिया एवं मानपुर में देखा एवं सुना गया।
इस अवसर पर 512 हितग्राहियों को 11 करोड़ 75 लाख रुपये की किश्त का प्रदाय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त के रूप में किया गया। इसी तरह 2 करोड़ 62 लाख की लागत वाले निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। इसी प्रकार 362 हितग्राहियों को 4 करोड़ 64 लाख रूपये का हितलाभ वितरित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो