उमरियाPublished: Feb 28, 2023 04:12:44 pm
ayazuddin siddiqui
पाली नगरपालिका परिषद में आयोजित होना था कार्यक्रम
बिरसिंहपुर पाली. नगर पालिका परिषद पाली में विकास यात्रा कार्यक्रम में लोगों के नहीं पहुंचने पर आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री मीना सिंह को सभी कार्यक्रम को स्थगित कर वापस लौटना पड़ा।
विकास यात्रा के अगले पड़ाव पर नपा के वार्ड क्रमांक 1 में हितग्राही मूलक योजनाओं का शुभारंभ करने मंत्री पहुंची थीं, लेकिन हितग्राही व अन्य लोग नहीं आए थे। कार्यक्रम में नागरिकों की नगण्य उपस्थिति देखकर उन्होंने सीएमओ से जानकारी ली। मौजूद हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर अगले कार्यक्रमों से किनारा कर मंत्री वापस लौट गईं। जाते-जाते उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य हितग्राहियों का चयन कर उन्हें समय से लाभ देना सुनिश्चित करें। नगरपालिका परिषद पाली में विकास यात्रा के तहत सोमवार को एक करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन होना था। यह सब घटनाक्रम देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों में सरकार के प्रति कितना गुस्सा है। बताया जाता है कि यहां के लोग शासन-प्रशासन द्वारा कराए गए विकास कार्यों से जनता खुश नहीं है। शायद इसी कारण से यहां के लोगों ने विकास यात्रा कार्यक्रम से किनारा काट लिया और वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। लोगों की नाराजगी को देखते हुए मंत्री मीना सिंह बिना कार्यक्रम से लौट गईं और फिर किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।
इसके अलावा नगर पालिका परिषद पाली में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में मंत्री को भाग लेना था, लेकिन मंत्री सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर वापस चलीं गयी। भूमि पूजन कार्यक्रम की आधारशिला नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष राजेश पटेल ने रखी।