scriptफुटपाथ व्यापारियों की समस्या जानने पहुंचे विधायक और कलेक्टर | MLA and Collector arrived to know the problem of pavement traders | Patrika News

फुटपाथ व्यापारियों की समस्या जानने पहुंचे विधायक और कलेक्टर

locationउमरियाPublished: Jul 31, 2020 06:49:45 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

समस्या निदान के लिए नगरपालिका अधिकारी को दिए निर्देश

MLA and Collector arrived to know the problem of pavement traders

MLA and Collector arrived to know the problem of pavement traders

उमरिया. जिला मुख्यालय में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाजार क्षेत्र में फुटपाथ व्यापारियों के साथ बैठकर उनकी समस्यायें सुनी तथा मौके पर ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया शशि कपूर गढपाले को निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर की इस अनूठी पहल पर व्यापारियो ने प्रसन्नता व्यक्त की। व्यापारियों द्वारा बाजार बैठकी राशि का निर्धारण करने का मद्दा उठाया गया। कलेक्टर ने फुटपाथ व्यापारियों को समझाइश देते हुए बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र रणविजय चौक से होते हुए गांधी चौक तथा जय स्तंभ चौक तक फुटपाथ व्यापारियों से 50 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बाजार बैठकी वसूल की जाएगी। इसी तरह अन्य बाजार क्षेत्र रणविजय चौक से कालरी स्कूल रोड, स्टेशन रोड, नया बस स्टैण्ड रोड सहित अन्य बाजार क्षेत्रों में फुटपाथ व्यापारियों से 10 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बाजार बैठकी ली जाएगी। फुटपाथ व्यापारियो को समझाइश दी कि वे दुकान इस तरह से लगाएं की आवागमन प्रभावित नही हों। साथ ही दुकान के आस पास साफ सफाई रखे तथा भीड आदि एकत्र नही होने दें। उपभोक्ताओ को एवं स्वयं मास्क लगाकर ही बाजार मे आनें की समझाइश दी।

ट्रेंडिंग वीडियो