उमरिया

जन्म से मूक बधिर थी मोनिका, आशा कार्यकर्ता की मदद से लौटी खुशियां

किसान की बेटी की हुई सर्जरी, अब सुन और बोल सकेगी

उमरियाNov 27, 2019 / 12:28 pm

Ramashankar mishra

जन्म से मूक बधिर थी मोनिका, आशा कार्यकर्ता की मदद से लौटी खुशियां

उमरिया. जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम बडछड निवासी 5 वर्षीय मोनिका शर्मा जन्म जात मूक बधिर थी। माता पिता खेती किसानी करके जीविकोपार्जन कर रहे थे। उनके सामने बेटी का इलाज एक बडी समस्यां बन चुकी थी। मोनिका के माता पिता ने अपनी समस्यां की जानकारी गांव की आशा कार्यकर्ता को दी। उन्होंने परिवार जनों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की 30 गंभीर बीमारियो में जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों के नि:शुल्क उपचार की जानकारी दी। आशा कार्यकर्ता मोनिका को माता पिता के साथ जिला चिकित्सालय लेकर आई। उन्होंने जिला चिकित्सालय उमरिया में डॉ. विनोद गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह ली। चिकित्सक को मोनिका की बीमारी को चिन्हित करते देर नहीं लगी । उन्होने तत्काल ही आरबीएसके के प्रबंधक अनिल कुमार के पास उन्हें संपर्क के लिए भेजा। अनिल कुमार ने परिवार जनों की काउंसलिंग की तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि शासन द्वारा संचालित आरबीएसके के तहत मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के तहत नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला चिकित्सालय में बच्चे की मेडिकल फाइल तैयार कर परीक्षण हेतु रासेंद्र मेमोरियल नाहर ईएनटी हास्पिटल सतना भेजा गया। स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात चिकित्सा व्यय का प्राक्कलन तैयार किया गया जो 6 लाख 48 हजार रूपये था । लगभग 6 महीने तक आरबीएसके उमरिया के दल ने बच्चें को आब्जर्वेेशन में रखने के बाद सर्जरी हेतु पुन: रासेंद्र मेमोरियल नाहर ई एनटी हास्प्टिल सतना भेजा गया। जहां उसका 23 जुलाई को सफल आपरेशन किया गया। आपरेशन के बाद चेकिंग एवं थैरेपी हेतु प्रतिमाह सतना भेजा जा रहा है। अब नन्हीं मोनिका जो जन्म जात मूकबधिर थी , अन्य बच्चों की तरह बोल भी सकती है , सुन भी सकती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.