उमरियाPublished: May 30, 2023 02:57:15 pm
Manish Gite
मानपुर और बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र: जंगली जानवरों के भय के बीच बैगा परिवारों का बसेरा...।
रमाशंकर मिश्रा
विलुप्त प्राय: आदिवासी जाति बैगा जाति के बचे खुचे थोड़े बहुत अस्तित्व का अहसास देने वाला उमरिया जिला। मानपुर और बांधवगढ़ दो विधानसभा सीटों से युक्त। बहुत ऊंचे सपने नहीं, सामान्य सी चीज में भी खुश रहने वाले लोग, लेकिन असलियत यह कि सामान्य सुविधाओं से भी वंचित आदिवासी। खासकर पानी के लिए उन्हें बहुत भटकना पड़ता है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के दौरे का यह निष्कर्ष रहा।