scriptमुंबई ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया | mumbai beats delhi, qualify for semifinal | Patrika News

मुंबई ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

locationउमरियाPublished: Jan 11, 2019 02:25:11 pm

Submitted by:

shivmangal singh

अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट-2019

umaria

मुंबई ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

उमरिया. जिले के ऐतिहासिक अमर शहीद स्टेकडियम में पैराडाइज क्ल ब के तत्वासधान में खेले जा रहे 22वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2019 के दुसरे क्वार्टर फायनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को हराकर सेमी फायनल में प्रवेश किया। प्रात: खिली हुई धूप में राष्ट्रगान के पश्चात् दिल्ली के कप्ता्न हर्ष नागर ने पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया द्य कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए गेंदबाजो ने मुंबई के बल्लेबाजो की कमर तोडते हुए 113 पर 9 विकेट आउट कर दिए लेकिन मुंबई के दसवे विकेट में सचिन और आशीष ने 52 रन की मत्वपूर्ण साझेदारी कर 165 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया जिसमे सचिन ने 44 और आशीष ने 26 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के गेंदबाज सूरज ने 3 योगेश ने 2 विकेट प्राप्त किये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्लीकी पारी लडखडा गई और मुंबई की धारदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बदौलत पूरी टीम 84रन पर ही आल आउट हो गई और 81 रन से दिल्ली मैच हार गई। दिल्ली के बल्लेबाज अभिषक 22 और दीपक ने 12 रनों का योगदान दिया। मुंबई की ओर से अजमल और आकाश ने 3.3 विकेट अर्जित किये। आज के मैच का मैंन ऑफ द मैच का पुरुस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर राकेश साहू के द्वारा मुंबई के बल्लेबाज सचिन उपाध्याय को नगद 500 रुपए एवं ट्राफी प्रदान की गई।


मुंबई ने हरियाणा को हराया
जिले के ऐतिहासिक अमर शहीद स्टेडियम में पैराडाइज क्लब के तत्वावधान में खेले जा रहे 22वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2019 के तीसरे दिन का मुकाबला मुंबई एवं हरियाणा के मध्य खेला गया। सुबह मुंबई के कप्तान अजीत राय ने टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हरियाणा की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हरियाणा ने शानदार बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। हरियाणा की ओर से सलामी बल्लेबाज नीरज ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। लकी और सचिन ने क्रमश: 23 और 30 रन बनाए। मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजमल और आकाश ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की पूरी टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवरों में 204 बनाकर मैच जीत लिया। मुंबई की ओर से वैष्णव ने सर्वाधिक 49 बॉल में 53 रन बनाये, सचिन उपाध्याय ने 43 रन तथा समीर राणे ने 41 रन बनाये। इस तरह मुंबई ने मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच वैष्णव रहे। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार के रूप में अधिवक्ता संघ सचिव राजाराम हरवानी ने नगद 500 रु. एवं ट्राफी प्रदान की गई। मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। ढोल नगाडों, तालियां बजाकर खिलाडियों के शानदार खेल की सराहना की गई। आज के मैच के अम्पायर उदित नारायण (जबलपुर) एवं राकेश चंदेल (सिंगरौली) रहे , स्कोरर की भूमिका को आशू मंसूरी, सपन अग्रवाल एवं संदीप सतनामी ने बखूबी निभाया। मैच का आंखों देखा हाल अशोक गर्ग, अरुण गुप्ता एवं कमलेश ने सुनाया। गुरुवार को मैच मुंबई (महाराष्ट्र) एवं चंडीगढ़ के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो