बीसीसी नागौद को हरा नागपुर ने पूल ए से फाइनल में बनाई जगह
दूसरे मैच में भोपाल ने बुढार को 6 विकेट से दी शिकस्त

उमरिया. अमर शहीद स्टेडियम में पैराडाइज क्लब के तत्वाधान में खेले जा रहे 24 वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2021 के पाचवें दिन का पहला मैच वीटीसी नागपुर और बीसीसी नागौद के मध्य खेला गया। दूसरा मैच भोपाल और बुढार के मध्य के खेला गया। सुबह वीटीसीए नागपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वीटीसीए नागपुर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाए। वीटीसीए नागपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शैलेश ने 64 रन, नयन चौहान ने 60 रनों की पारी खेली। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीसी नागौद की टीम 17.4 ओवर में 121 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिसमें से रजनीश ने सर्वाधिक 38 रन एवं मोहित ने 22 रनों की पारी खेली। वहीं वीटीसीए नागपुर की ओर से गेंदबाजी में अनिकेत ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट तथा आगम कोहली ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके। इस तरह 6 विकटों से वीटीसीए नागपुर ने इस मैच अपने नाम कर लिया और पूल ए से फाईनल में अपनी जगह बनाई। दूसरा मैच भोपाल एवं बुढार के मध्य खेला गया। जिसमे भोपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बुढार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाया। जिसमें से राजन वर्मा ने 36 गेंद में 57 एवं सागर सोलंकी ने 33 रनों की पारी खेली। भोपाल की ओर से रितेश ने नाट आउट 42 गेंद में 58 रन और आरएन ने 35 रन बनाये। भोपाल ने मैच जीत लिया। आज का मैच गाजियाबाद उत्तरप्रदेश एवं भोपाल के मध्य सुबह 10 बजे से खेला जायेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज