scriptकार की टक्कर से नायब तहसीलदार घायल | Nahab Tehsildar injured by car collision | Patrika News

कार की टक्कर से नायब तहसीलदार घायल

locationउमरियाPublished: May 16, 2018 05:34:26 pm

Submitted by:

shivmangal singh

रेल ट्रैक पर मिली पीयूष सिंह की लाश

Nahab Tehsildar injured by car collision

Nahab Tehsildar injured by car collision

उमरिया/करकेली. तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार दीपक तिवारी सोमवार को आफिस कार्य पूर्ण कर अपने घर उमरिया की ओर निकले ही थे कि तहसील गेट के सामने शहडोल से उमरिया की तरफ इण्डिको सीएस कार क्रमांक एमपी 18 सी-3530 का चालक सीधे तहसीलदार की निजी मोटर सायकल पर टक्कर मार दी। जिससे नायब तहसीलदार गाड़ी सहित नीचे गिर पड़े और उनके पैर में फ्रेक्चर व शरीर के अन्य हिस्से में चोंटे पहुंची। कार चालक को पकडक़र पुलिस अभिरक्षा में थाना नौरोजाबाद भेज दिया गया है तथा कार थाना में खड़ा कराया गया है। नायब तहसीलदार को मौके पर उपस्थित जन समूह द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु करकेली अस्पताल भेजा गया। करकेली अस्पताल से उमरिया डॉ. केसी सोनी के पास दिखाकर बिलासपुर के लिये रिफर किया गया। नायब तहसीलदार ेका अशोक तिवारी, एडवोकेट आनंद तिवारी, तहसीलदार रीडर बलराम मिश्रा आदि लोगों द्वारा हाल-चाल जाना तथा संबंधित थाना के टीआई से कार्रवाई हेतु चर्चा की गयी।
बिरसिंहपुर पाली. पाली उमरिया रेलमार्ग में स्थित जैन पेट्रोल पंप के सामने एक युवक की रेल से कट जाने के कारण मौत हो गई। बताया गया है कि एमपीईबी कालोनी निवासी पीयूष सिंह पिता व्ही पी सिंह 14 मई की रात्रि अपने परिजनों से यह बताकर घर से निकला था कि वह सांई मन्दिर में आयोजित आर्केष्ट्रा देखने जा रहा है। बताया गया है कि मृतक रात्रि में अपने परिवार वालों से यह भी बताया था कि वह खाना खा लेंगे उसका इंतजार नही करेंगे। पाली थाना में पदस्थ सहायक निरीक्षक आरडी चक्रवाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है, क्योंकि परिजनों से बात होने पर किसी तरह की कोई ऐसी बात सामने नही आई है, जो किसी गंभीर बातों को इशारा करता हो। उन्होने बताया कि मृतक पीयूष पॉवर प्लांट में ठेकेदारी करता था व उसकी शादी चंदिया थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिया में हुई थी। बीते 3 अप्रैल को मृतक की पत्नी अपने चार वर्षीय बच्चे के साथ अपने मायके चली गई थी। बताया गया है कि मृतक की बाइक सडक़ किनारे खड़ी मिली है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना आरम्भ कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो