scriptभतीजे ने किया चाचा के भ्रष्टाचार का खुलासा | Nephew reveals uncle's corruption | Patrika News

भतीजे ने किया चाचा के भ्रष्टाचार का खुलासा

locationउमरियाPublished: Apr 05, 2019 10:53:36 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

ग्रामीणों के साथ पहुंचे जनपद कार्यालय

Nephew reveals uncle's corruption

भतीजे ने किया चाचा के भ्रष्टाचार का खुलासा

उमरिया. जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत छपडौर के सेमरिया हार एवं ग्राम धखोदर में स्टॉप डैम निर्माण के दौरान भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार10 लाख के स्टॉप डैम निर्माण में बमुश्किल नाम मात्र के 3 से 4 क्विंटल सरिया का प्रयोग किया गया है जबकि निर्धारित मानक 25 क्विंटल से ऊपर का है। इसके अलावा पैसे बचाने के चक्कर मे निर्माण एजेंसी के सांथ सांठ गांठ करते हुए पंचायत को ठेके पर चलाने वाले दलालों ने ऐसे स्थल का चयन किया है जहां जल संधारण क्षमता न्यूनतम है। चूंकि स्टॉप डैम नदी के उथले हिस्से पर बनाए गए हैं जिससे ज्यादा जल भराव की स्थिति में नदी का पानी खेतों और स?कों में भर सकता है। ग्रामीण किसानों ने मानपुर जनपद कार्यालय में एक निष्पक्ष जांच हेतु एक सामूहिक लिखित शिकायत देते हुए बताया कि इन स्टॉप डैम के निर्माण के पूर्व ग्राम सभा एवं समिति की बैठक में किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पास नही हुआ। ग्रामीणों के अलावा ग्राम पंचायत के पंचों ने ऐसे किसी प्रस्ताव पर अपनी अनिभिज्ञता जाहिर की है सवाल उठता है की फिर प्रस्ताव कैसे पास हो गया। स्टॉप डैम के स्थल चयन के पूर्व किसी भी तरह का सर्वे अथवा ग्रामीणों से पूछा तक नही गया। इन सबके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि इन स्टॉप डैमों के निर्माण में भारी मिक्सर मशीनों का प्रयोग किया गया हैएए जिससे लेबर की संख्या कम से कम की जा सके। इन सब के अलावा मस्टर रोल में फर्जी नाम डाल कर पैसे आहरित करने की योजना बनाने की शिकायत भी ग्रामीणों ने की है। उपरोक्त सभी शिकायतों के साथ ग्राम पंचायत छपडौर के किसान गुरुवार मि दोपहर मानपुर जनपद कार्यालय पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराए। आए हुए किसानों में दिलीप चतुर्वेदीए सरयू शरण पयासीए राम किंकर पालए बिनोद केवटए श्याम लाल बैगा, रामगोपाल चतुर्वेदी, राकेश चौधरी एवं परमानंद केवट मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शिकायत का आवेदन देकर ग्राम पंचायत में हुए घटिया निर्माण एवं पंचायत नियमावली के साथ हुए गडबड घोटाले की माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी से शीघ्र जांच की मांग किया है। स्टॉप डैम निर्माण के मामले लगातार जनपद पंचायत मानपुर की कई पंचायतों की शिकायत समय रहते सामने आए हैं जनपद पंचायत मानपुर में अभी हाल ही में पदस्थ नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी से ग्रामीणों को सख्त कार्यवाही का पूरा भरोसा है।
इनका कहना है
ग्रामीणों द्वारा छपडौर पंचायत के स्टापडैम कार्य की शिकायत की गई है जिस पर टीम गठित कर जांच कराई जा रही है।
सुमेन्द्र तिवारी, सीईओ जपं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो