युवा चला रहे अंकुर कार्यक्रम
उमरिया
Published: February 27, 2022 06:39:22 pm
उमरिया. समूचे क्षेत्र में ऑक्सीजोन बढ़ाने व हरियाली के लिए जिले के कुछ युवकों ने संकल्प लिया है। इसके लिए उनके द्वारा अंकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत युवाओं को पौधरोपण तो कराया ही जा रहा है, साथ ही लोगों को इन पौधों को सहेजने और सुरक्षित रखने के लिए संकल्प भी दिलाया जा रहा है। जिला उमरिया की सक्रिय युवाओं की टीम के द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। टीम के हिमांशु तिवारी ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जाते हैं। हमारी टीम कोविड-19 के समय से पौधारोपण का कार्य आरंभ किया गया है। उसके पश्चात अंकुर कार्यक्रम के तहत कई प्रकार के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रतिदिन पौधारोपण किया जाता है। उसी से प्रेरणा लेकर हमारी टीम भी प्रतिदिन पौधारोपण कर रही है। इसी के तहत हमारी टीम ने एक पहल की शुरुआत करते हुए नए जोड़ों को चिन्हित कर व उनसे संपर्क करके उनसे भी पौधरोपण कराने का कार्य करा रही है। 26 फरवरी को बिरसिंहपुर पाली दफाई वार्ड नं 14 निवासी उम्र 26 के नवविवाहित नाम राजेश कोल पत्नी पूनम कोल, परिवार के जगदीश कोल पंडा, गिरजा बाई, उमा कोल, विमला देवी, दुर्गा कोल के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने संकल्प लिया कि हम इसे अपने पुत्र के भाती ध्यान रखेंगे और इस लक्ष्य का संरक्षण करने का कार्य भी करेंगे। वहीं टीम के पारस सिंह ने कहा कि पेड़ हमारे लिए बेहद जरूरी हैं। ऑक्सीजन देने के अलावा, पेड़ पर्यावरण से विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव कम होता है। पेड़ हमें भोजन और आश्रय भी प्रदान करते हैं। कई पेड़ फलों को सहन करते हैं जो पक्षियों और जानवरों के भोजन के रूप में काम करते हैं। इस अवसर पर पूजा परस्ते, लक्ष्मी सिंह, जयप्रकाश साहू, कौशल सोनी, प्रकाश बैगा, सौरभ रावत, देव रावत, समीर, मोनू बैगा, करन बैगा, अजीत बैगा विजय बैगा, शनि पटेल उपस्थित रहे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें