बिजली, पानी के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
उमरिया
Published: May 21, 2022 05:40:39 pm
उमरिया. जिले मेे व्याप्त बिजली और पानी की समस्या के विरोध में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इसके त्वरित एवं स्थाई निदान की मांग की गई। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के उमरार जलाशय से शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली योजना मेें भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बताया गया कि इस पर 14.70 करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद आज तक किसी भी वार्ड में एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है। अजय सिंह ने बताया कि इस योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई वर्ष पूर्व किया था। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।
अघोषित कटौती का कर रहे सामना
प्रदर्शन के दौरान मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने कहा कि पिछले कई महीनों से जनता बिजली और पेयजल की समस्या से जूझ रही है। शहरी और ग्रामीण अंचलों में लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ रहा है। जिले में सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर सालों से जले पड़े हैं उन्हे बदलने की पहल तक नहीं की जा रही। गावों मेें तो कटौती और लो वोल्टेज के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है। बिजली की समस्या ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई में भी व्यवधान आ रहा है। वहीं रोजगार सहित अन्य बिजली से संचालित कार्य भी ठप हैं। इसी तरह क्षेत्र के कई हैण्डपंप भी सुधार के अभाव में बंद पड़े हैं।
19 साल बाद भी समाधान नहीं
अजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2003 में भाजपा ने बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे पर प्रदेश में सरकार बनाई थी। आज 19 साल बीत जाने के बाद भी जनता को न तो बिजली मिल रही और नहीं पाी ही मिल पा रहा। वहीं करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई सड़कें उद्घाटन के पहले ही उखड़ गई है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, महिला जिलाध्यक्ष शकुंतला धुर्वे, ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह, सावित्री सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, मिथलेश राय, प्रवक्ता अशोक गौटियाए, सत्येन्द्र सिंह, पीएन राव, मयंक सिंह, तिलकराज सिंह, उदय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें