scriptघर नहीं लौटी लापता मासूम | Not returning home missing innocent | Patrika News

घर नहीं लौटी लापता मासूम

locationउमरियाPublished: Apr 24, 2018 05:01:05 pm

Submitted by:

shivmangal singh

तीन किशोरियों का हुआ अपहरण

Not returning home missing innocent

Not returning home missing innocent

उमरिया. जिला अंतर्गत चंदिया, नौरोजाबाद और मानपुर थाना क्षेत्र की अलग-अलग घटनाओं में तीन किशोरियों के अपहरण की घटनाएं प्रकाश में आई है। पहली घटना चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम ताला निवासी 40 वर्षीय महिला ने थाने में आकर रिपोर्ट लिखवाई कि 13 अप्रैल को सुबह सात बजे उसकी पुत्री घर से महुआ बीनने के निकली थी, वह कक्षा नौवीं तक पढाई करने के बाद घर में ही रहती थी। दिन में 12 बजे तक जब घर नहीं लौटी तब लोग तलाश करना शुरू किये जिसमें टोकनी महुआ के पास मिली और पुत्री का पता नहीं चला। सभी लोग हर संभव जगह तलाश किये मगर कहीं पता नहीं चला। तब रिपोर्ट किये। थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह का कहना है कि इस मामले में धारा 363 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पता तलाश करा रहे हैं। दूसरी घटना नौरोजाबाद थाने के ग्राम कंचनपुर की है। 40 वर्षीय अधेड़ ने थाने में आकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री और ***** की 14 वर्षीय पुत्री दोनों घर के आंगन में 17 अप्रैल की रात में सो रही थी, सभी लोग वहीं सो रहे थे जब रात में दो बजे करीब नीद खुली तो देखे दोनों लड़कियां नहीं रही। तब हर जगह तलाश किए लेकिन कहीं पता नहीं चला तब थाने आकर रिपोर्ट लिखवाए। इस मामले में जांचकर्ता अधिकारी एसआई एस एन मिश्रा का कहना है कि थाने में धारा 363 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं गांव के ही जिन दो संदिग्धों का नाम परिजन द्वारा बताया गया है उनके बारे में पता चला कि दूसरे दिन भी दोनों लडके गांव में रहे। साथ ही सूचना मिली है कि दोनों लड़कियां पाली स्टेशन में देखी गईं हैं, पता किया जा रहा है जल्द ही पता लग जाएगा।
तीसरी घटना मानपुर थाने के ग्राम टिकुरी टोला की है। 38 वर्षीय अधेड़ थाने में आकर बताया कि उसकी 15 वर्षीया पुत्री कक्षा 8 तक पढी है और रामनवमी के बाद पूर्णिमा के दिन घर में 31 मार्च को घर में 11 बजे तक रहीं। वहीं 30 मार्च को वह और उसकी पत्नी महुआ बीनने चले गए थे, घर में पुत्री, पुत्र मिस्टर चौधरी, भतीजा और भतीजी घर में रहे। जब वह लोग 31 मार्च शनिवार को घर आये तो घर में भतीजाऔर पुत्री दोनों नहीं रहे। तब हर जगह तलाश किए, लेकिन कहीं पता नहीं चला तब रिपोर्ट लिखवा रहे हैं। मानपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि थाने में धारा 363, 366 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध शादी का झांसा देकर नाबालिक लडक़ी को बहला फुसला कर भगा ले जाने प्रकरण दर्ज कर तलाश किया जा रहा है। अगर देखा जाय तो जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक ही दिन में तीन किशोरियों के अपहरण का मामला दर्ज होना शक पैदा करता है कि कहीं उमरिया जिले में भी तो मानव तस्कर सक्रिय नहीं हो रहे हैं। आवश्यकता है तीनों किशोरियों की सक्रियता से पता लगाने की ताकि खुलासा हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो