scriptजिला प्रबंधक एमपीआरडीसी को नोटिस, एमडी को लिखा जाएगा पत्र | Notice to District Manager MPRDC, letter will be written to MD | Patrika News

जिला प्रबंधक एमपीआरडीसी को नोटिस, एमडी को लिखा जाएगा पत्र

locationउमरियाPublished: Sep 20, 2021 11:47:41 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बैठक में अनुपस्थित रहे जिला प्रबंधक, सड़कों व पुल पुलियों का सही ढंग से नहीं हो रहा रख-रखाव

Notice to District Manager MPRDC, letter will be written to MD

Notice to District Manager MPRDC, letter will be written to MD

उमरिया. समय सीमा साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों से ंसबंधित समय सीमा के पत्रों की विभागवार समीक्षा की। उन्होनें कर्मकार मण्डल में पंजीकृत जिनके पंजीयन निरस्त हो गये है, उनकी पुन: अपील कराने के निर्देश श्रम अधिकारी को दिए। आपने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के व्यक्ति जिन्होंने सिविल सेवा या लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा या मुख्य परीक्षा उत्र्तीण की है उन्हें सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि जारी करनें के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिए। पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियो के खाते नंबर से आधर नंबर लिंक करानें के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिए। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आयुष्मान कार्ड बनानें की प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागो ंके जिला प्रमुख अधिकारी उपिस्थत थे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले एमपीआरडीसी के जिला प्रबंधक डी के स्वर्णकार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्र्देश दिए साथ ही एमपीआरडीसी की सड़कों तथा पुल पुलियों का रख रखाव ठीक ढंग से नही करनें के कारण एमडी एमपीआरडीसी को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो