उमरिया

अब लोगों को नहीं सताएगा इस बीमारी का भय

सुपर स्पेशियलिटी युक्त मेडिकेटेड मच्छरदानी का किया गया वितरण

उमरियाFeb 20, 2019 / 10:28 pm

Ramashankar mishra

अब लोगों को नहीं सताएगा इस बीमारी का भय

मानपुर. अब लोगों को मच्छरों से निजात मिल सकेगी। जिसके साथ ही मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का भय भी लोगों को नहीं सताएगा। राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मानपुर में कीटनाशी मच्छरदानी वितरण कायक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा हितग्राहियों को सुपर स्पेशलटी युक्त मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीएमओ डॉक्टर बृजेश प्रसाद, डा. हरीश सोनी, चक्रधर पाठक, महेन्द्र परिहार, राजकुमार सिंह, शंकर कोले तथा यहां पदस्थ एएनएम व एमपीडब्ल्यू आशा कार्यकर्ता सहि मौजूद थे। एलएलआईएन के तहत एसएचएस चिन्हित ग्रामों के उप स्वास्थ केंद्रों क्रमश: मानपुर, बरबसपुर ,कठार , जोबी, चेचरिया, गोवर्दें, पतौर, चन्सुरा, सिगुड़ी, बल्हौंड़, पनपथा, पड़वार, नौगवां, कछौंहा, और छपड़ौर सहित 15 केन्द्रों में कीटनाशी मच्छरदानियों का वितरण किया गया। उक्त केन्द्रों में एलएलआईएन अंतर्गत वितरणार्थ मेडिकेटेड मच्छरदानी सीएचसी मानपुर से रवाना कर दी गई हैं। जिन्हे संबंधित केन्द्रो में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वितरित किया जाएगा।

Home / Umaria / अब लोगों को नहीं सताएगा इस बीमारी का भय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.