scriptNursing staff on the path of agitation regarding 14 point demands, wil | 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर नर्सिंग स्टाफ, 19 जुलाई को देंगी शांतिपूर्ण धरना | Patrika News

14 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर नर्सिंग स्टाफ, 19 जुलाई को देंगी शांतिपूर्ण धरना

locationउमरियाPublished: Jul 13, 2023 03:54:40 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने सौंपा ज्ञापन

Nursing staff on the path of agitation regarding 14 point demands, will give peaceful protest on July 19
Nursing staff on the path of agitation regarding 14 point demands, will give peaceful protest on July 19

उमरिया. अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने 12 जुलाई को शासन, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा। 19 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक शांति पूर्ण धरना एवं 26 जुलाई को भोपाल में प्रेस वार्ता उपरांत शासन प्रशासन को स्मरण पत्र दिया जाएगा। नर्सेस एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि विगत वर्ष जून माह में अपनी न्यायोचित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश की 50 हजार नर्सो ने आंदोलन किया था।
इसी दौरान न्यायालय के हस्ताक्षेप व समझाइश के उपरांत आंदोलन वापस ले लिया गया। न्यायालय ने शासन और प्रशासन को नर्सेस की मांगों पर विचार व निराकरण करने के लिए नर्सेस एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर समिति का गठन करने के निर्देश दिए थे। नर्सेस की मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण नर्सेस एसोसिएशन ने शासन व प्रशासन पर अवमानना का केस दायर किया था, परंतु आज दिनांक तक नतीजा शून्य है। प्रमुख मांगों में नर्सिंग संवर्ग की वेतन विसंगति को दूर कर अन्य राज्यों के समान दिया जाना, डाक्टर के जैसे रात्रिकालीन भत्ता दिया जाना, वर्षों से लंबित पदोन्नति को शुरू करते हुए नर्सेस की पदोन्नति किया जाना, पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाना, शासकीय नर्सिंग कालेजों में अध्ययनरत छात्राओं को कलेक्टर रेट पर मानदेय दिया जाना शामिल है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.