scriptपोस्टर लेकर सड़क पर उतरे अधिकारी | Officer on the road carrying posters | Patrika News

पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे अधिकारी

locationउमरियाPublished: Apr 04, 2019 09:47:54 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ

Officer on the road carrying posters

पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे अधिकारी

उमरिया. जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने जिला मुख्यालय स्थित शा.महाविद्यालय परिसर सें अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिश सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के हाथों में भी मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर थे। रैली में सहा. रिटर्निग आफीसर नीलांबर मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल के पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हां, डीईओ रणमत सिंह, प्राचार्य सीबी सोधियां, उप संचालक कृषि आर के प्रजापति, कार्यपालन यंत्री ए बी निगम, कार्यपालन यंत्री जी एस भल्लावी, डीपीसी सुशील मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा अधीनस्थ स्टाफ समस्त सीएमओ ने भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिश सोमवंशी ने गांधी चौराहा में आयोजित चुनावी चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबका प्रयास होना चाहिए कि उमरिया जिले में शत प्रतिशत वोटिंग हो। यह तभी संभव है जब सभी लोग मतदान के महत्व तथा सहभागिता की जानकारी अपने घर परिवार , पडोसियों तथा परिचितों को दें। मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है। मतदान अधिकार ही नही कर्तव्य भी है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु 29 अपै्रल को होने वाले लोक सभा निर्वाचन में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान केंद्र में मतदान करने अवश्य जाए। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि रैली के पीछे मंशा है कि लोग लोक सभा निर्वाचन में मतदान अवश्य करें। रैली में हजारों की संख्या में मतदाताओ ने भाग लिया। कलेक्टर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाते हुये यह रैली चल पडी। रैली रानी दुर्गावती चौराहा, पुराना बस स्टैण्ड, जयस्तंभ चौक होते हुए गांधी चौक पहुची। रैली में भाग लेने वाले लोगो के हाथों मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे, पोस्टर तथा फ्लैक्स थें। व्यापारी या ग्रामीण क्षेत्रों से अपने काम से शहर आने वाले लोग बडी उत्सुकता से रैली को देख रहेे थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैली में उपस्थित मतदाताओ को मतदान करने की शपथ दिलाते हुये कहा कि 29 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व को नही भूलें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित मतदाताओ को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते है कि देश की लोकतांत्रिक मर्यादाओ को बनाये रखेगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी मतदान प्रक्रिया को अक्षुण्य बनाये रखेगे। निर्भय होकर धर्म, जाति, भाषा , सम्प्रदाय आदि से मुक्त रहते हुए बिना लालच के मतदान करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो