यहां अधिकारियों ने कहा कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा
जनहित की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास

उमरिया. जिले वासियों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नित नए नवाचार किए जा रहे है। कभी संवाद के माध्यम से तो कभी चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनका निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को चंदिया तहसील परिसर में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष द्रोपती कोल, बांधवगढ़ एसडीएम एलके पाण्डेय, सीएमओ दिनेश तिवारी, तहसीलदार संदीप जयसवाल की उपस्थिति विशेष रही। एसडीएम ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा हमारा प्रयास जन समस्याओं को जल्दी से जल्दी निराकृत करना है। ताकि नागरिकों को जनहित की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। नगर पालिका अधिकारी दिनेश तिवारी ने शिविर में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिक के साथ निबटाने का आश्वासन दिया। नगर के प्रबुद्ध लोगों द्वारा उपस्थित अधिकारियों को नगर की समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान अरविंद चतुर्वेदी, गिरीशचंद अग्रवाल, अभयराज चौधरी, यादवेन्द्र सिंह, निर्मल सिंह राजपूत, मुख्तार खान, संजय अग्रवाल, राममिलन अग्रवाल, हेमंत कुशवाहा ने नगर में बिजली, पानी व सड़क की बुनियादी समस्याएंं रखी गई।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज